featured भारत खबर विशेष मनोरंजन

इन फिल्मों के लिए करवा चौथ के सीन बन गए हिट फार्मूला

bollywood and karwa chauth

नई दिल्ली। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी में मनाया जाने वाला करवा चौथ का त्योहार सभी सुहागनों के लिए बहुत ही खास होता है। इस दिन सभी शादीशुदा महिलाएं अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। देश भर में इस त्योहार की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। इस साल करवा चौथ 8 अक्टूबर को मानाया जा रहा है। इस दिन महिलाएं पूरा दिन भूखा रहकर अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और शाम को चांद निकलने के बाद उसे छलनी में देखकर फिर पति के हाथ से पानी पीकर इस व्रत को खोलती हैं। जो महिलाएं अपने पति से दूर होती हैं वो पति की तस्वीर को देखकर भी व्रत खोल लेती हैं। करवा चौथ का त्योहार सिर्फ रियल लाइफ में ही नहीं बल्कि रील राइफ में भी इस त्योहार को काफी अहमियत दी जाती हैं। ऐसी कई फिल्में हैं जिनमें इस त्योहार को काफी धूम धाम से मनाया गया है।

bollywood and karwa chauth
bollywood and karwa chauth

दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे

साल 1995 की सबसे बहुचर्चित फिल्म दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे। अपने वक्त की सबसे रोमेंटिक फिल्म थी। इस फिल्म का एक सीन करवा चौथ के त्योहार को लेकर फिल्माया गया था जिसमें काजोल अपने होने वाले पति के लिए व्रत रखती है। लेकिन हकीकत में वो चोरी छूपे व्रत अपने प्यार शाहरूख खान के लिए रखती हैं। फिल्म में काजोल व्रत खोलने के टाइम पर बेहोश होने का नाटक करती हैं और जमीन पर गिर जाती है। उसी वक्त शाहरूख खान उनको पानी पिलाकर उनका व्रत खुलवाते हैं। इस तरह प्रेमी के हाथों से पानी पीकर काजोल का व्रत पूरा होता है। उसके बाद शाहरूख खान छत पर चोरी-छूपे जाकर काजोल को खाना खिलाते हैं।

बागवान

साल 2003 में आई अमिताभ बच्चन और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की फिल्म बागवान में फिल्माया गया करवा चौथ का वो सीन काफी लोगों को भावुक कर देता है। खास कर उन महिलाओं को जिनके पति उनसे दूर होते हैं। दरअसल इस फिल्म में हेमा और अमिताभ दूर रहकर अलग-अलग शहरों में एक दूसरे के लिए व्रत रखते हैं और तब तक एक दूसरे के लिए भूखे प्यासे रहते हैं जब तक चांद नहीं निकल जाता। जब हेमा को पता चलता है कि कि अमिताभ के पास खाने के लिए कुछ नहीं है, तो वह अपनी भरी थाली छोड़ चली जाती हैं।

हम दिल दे चुके सनम

साल 1999 में आई सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी की अधुरी कहानी में करवा चौथ को बड़े ही खूबसूरत और दिलचस्प अंदाज में फिल्माया गया है। अगर बात करें इस फिल्म के गाने चांद छूपा बादल में, कि तो जिस खूबसूरती से इसे संजयलीला भंसाली ने फिल्माया है तो उसे कभी भूला नहीं जा सकता। इस गाने में ऐश्वर्या चांद को जल्दी निकलने के लिए बोलती है तो सलमान उसे न निकलने के लिए कहते हैं ताकि उनकी प्रेमिका उन्हें छोड़ कर न जाए। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री लाजावाब है। दरअसल ऐश्वर्या व्रत तो अजय के लिए रखती है लेकिन दिल में सलमान होते हैं।

कभी खुशी कभी गम

साल 2001 में आई मल्टीस्टारर फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में करवा चौथ को बड़े ही भव्य अंदाज में फिल्माया गया था। इस फिल्म के सीन में एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन तीन फिल्मी जोड़ियों अपने पति के लिए व्रत रखती हैं। फिल्म में काजोल शाहरूख के लिए तो करीना ऋतिक के लिए और जया अपने असल जिंदगी के पती अमिताभ बच्चन के लिए व्रत रखती हैं। इस फिल्म में व्रत के साथ-साथ बोले चूड़ियां गाने में स्टार्स झूमते भी दिखते हैं।

इश्क विश्क

2003 में रिलीज फिल्म ‘इश्क विश्क’ में अमृता राव अपने प्यार शाहिद कपूर के खातिर व्रत रखती हैं। बिना शादी किए और किसी को बिना बताए अमृता (पायल) अपने प्यार शाहिद (राजीव) के लिए निर्जला व्रत करती हैं। सबकी नजरों से बचकर शाहिद उनका व्रत तोड़ने उनके कमरे में आते हैं। इस सीक्वेंस को बेहद खूबसूरती से पर्दे पर उतारा गया है। फिल्म में शाहिद और अमृता की जोड़ी काफी खूबसूरत भी लगी। जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था।

Related posts

इंटरपोल के लापता चीफ मेंग होंगवेई ने अपने पद से दिया इस्तीफा

rituraj

लालू-राबड़ी मोर्चा पार्टी के जरिए ससुर से दो-दो हाथ करेंगे तेजू भईया… बिहार में नया हंगामा

bharatkhabar

मेला देखने आई छोटी बच्ची के साथ शख्स ने की गंदी हरकत, वीडियो देखकर खौल जाएगा आपका भी खून

rituraj