featured देश

आज से 18+ उम्र वालों के लिए शुरू हुआ वैक्सीन रजिस्ट्रेशन

कोरोना

देश में कोरोना की स्थिति दिन ब दिन खराब होती दिख रही है। ऐसे में कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने बीते हफ्ते अहम फैसला लिया था। जिसके तहत 18 साल से ऊपर की उम्र वाले सभी लोगों को 1 मई से वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। लोग कई सरकारी ऐप और पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएं ?

1 मई से 18+ लोगों का वैक्सिनेशन होना है। जिसके लिए कोविन वेब पोर्टल के जरिये रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्‍ट्रेशन का प्रोसेस आज शाम 4 बजे से शुरू होगा। केंद्र सरकार की ओर से साफ कहा गया है कि बिना रजिस्ट्रेशन कराए कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।

टीकाकरण का पंजीकरण 28 अप्रैल यानी आज से होगा और वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट मिलना 1 मई से शुरु होगा। वहीं 18-45 साल के लोगों को बिना अपॉइंटमेंट के टीकाकरण की अनुमति नहीं होगी।

कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पहले की ही तरह है। आपको कोविन पोर्टल पर या आरोग्य सेतु ऐप के जरिये वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

कई दिनों से उठ रही थी मांग

दरअसल अबतक 45 साल से ज्यादा की उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। लेकिन अब 1 मई से 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी। याद हो कि कई राज्यों के सीएम और विपक्ष कई दिनों से ये मांग कर रहे थे की  कोरोना वैक्सीन की तय उम्र सीमा को कम किया जाए। जिसके बाद सरकार ने बीते हफ्ते ये निर्णय लिया था।

Related posts

रसोई गैस के बढ़े दाम, आमजन परेशान, जाने कितनी बढ़ी कीमत

Rani Naqvi

पाकिस्तान से सटे जम्मू-काश्मीर के गांवों में मनरेगा बना वरदान

Trinath Mishra

तूतीकोरिन मामला: शहर में भड़की हिंसा पर वेदांता ग्रुप का बयान, ‘हम कोर्ट के आदेशों का पालन कर रहे हैं’

rituraj