featured यूपी राज्य

विद्यालय में कैम्प लगाकर रुबैला,खसरा के बचाव हेतु किया गया टीकाकरण

खसरा 1 विद्यालय में कैम्प लगाकर रुबैला,खसरा के बचाव हेतु किया गया टीकाकरण

मैनपुरीः नगर के विद्यालय में कैम्प लगाकर रुबैला व खसरा आदि से बचाव के लिये बच्चों का किया गया टीकाकरण। साढे़ तीन सौ से अधिक बच्चों को लगाया गए टीका। यह टीकाकरण चिकित्सा विभाग की टीम की मौजूदगी में किया गया।पूरे प्रदेश में 26 नवम्बर से रुबैला,खसरा आदि संक्रामक रोगों से बचाव के लिये टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।जिसके अन्तर्गत आज कुरावली कस्बे के मोलाना अबुल कलाम इंटर कालेज में चिकित्सा विभाग की टीम ने पहुंच कर टीकाकरण कैम्प लगाया जिसमें साढ़े तीन सौ से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया गया।

 

विद्यालय में कैम्प लगाकर रुबैला,खसरा के बचाव हेतु किया गया टीकाकरण
विद्यालय में कैम्प लगाकर रुबैला,खसरा के बचाव हेतु किया गया टीकाकरण

 

इसे भी पढ़ेःबुजुर्गों में भी टीकाकरण जरूरी

टीकाकरण कैम्प के दौरान डॉ दीनबंधु ने बताया कि रुबैला,खसरा एक जानलेवा बीमारी है जिसका प्रकोप तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। जिसके बचाव हेतु सरकार की मंशा पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों जाकर टीकाकरण कर रही है।रुबेला,खसरा, निमोनिया दस्त आदि संक्रामक रोग बच्चों के लिये घातक सिद्ध होते हैं।

इसे भी पढ़ेंःस्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने 15वें भारतीय स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन को संबोधित किया

आपको बता दें कि खसरा श्वसन प्रणाली में वायरस, विशेष रूप से मोर्बिलीवायरस के जीन्स पैरामिक्सोवायरस के संक्रमण से होता है। मोर्बिलीवायरस भी अन्य पैरामिक्सोवायरसों की तरह ही एकल असहाय, नकारात्मक भावना वाले आरएनए वायरसों द्वारा घिरे होते हैं।खसरा के लक्षण- बुखार, खांसी, बहती हुई नाक, लाल आंखें और एक सामान्यीकृत मेकुलोपापुलर एरीथेमाटस चकते आदि इसके लक्षण हैं।खसरा को अंग्रेजी नाम मीजल्स से भी जाना जाता है।

महेश कुमार यादव

Related posts

देसी गानों पर थिरके बॉलीवुड स्टार्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सोनम-आनंद का रोमांटिक डांस, देखिए वीडियोज़

rituraj

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर संशय बरकरार, उपमुख्यमंत्री ने कही बड़ी बात

Aditya Mishra

Aaj Ka Panchang: जान‍िए 06 जून 2022 दिन सोमवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त का समय

Rahul