featured दुनिया देश

करतारपुर कॉरिडोर होगा वन- वे, पाक आर्मी प्रवक्ता

करतारपुर कॉरिडोर होगा वन वे- पाक आर्मी प्रवक्ता

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान आर्मी की नई चाल सामने आई।पाकिस्तान ने कहा है कि कॉरिडोर वन वे होगा। पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने अपने बयान में कहा कि कॉरिडोर एक तरफा होगा।यानी कि पाक आर्मी का कहना है कि पाकिस्तान के सिखों के लिए ही इस कॉरीडोर का उपयोग किया जा सकेगा। इसका मतलब यह भी है कि हिन्दुस्तान इस कॉरीडोर का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। साथ ही इस फैसले में यह भी कहा गया कि करतारपुर जाने वाले भारत के सिख श्रद्धालुओं को करतारपुर के अंदर ही रहना होगा। भारत से आए श्रद्धालुओं को कॉरिडोर से बाहर जाने पर की रोक होगी।

 

करतारपुर कॉरिडोर होगा वन वे- पाक आर्मी प्रवक्ता
करतारपुर कॉरिडोर होगा वन वे- पाक आर्मी प्रवक्ता

इसे भी पढे़ःकांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पाकिस्तान यात्रा पर दिया बड़ा बयान

पाक आर्मी के अनुसार कॉरिडोर को बनाने में 6 महीने का समय लगेगा। कॉरिडोर तैयार हो जाने के बाद एक दिन में 4 हजार सिख श्रद्धालु रोजाना वहां जा सकेंगे।मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भारतीय मीडिया बरसते हुए कहा कि करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान के प्रयासों को भारतीय मीडिया ने नकारात्मक रूप से पेश किया है। पाकिस्तान सेना के बयान के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने भी बयान दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि आस्था से जुड़े इस मुद्दे पर पाकिस्तान ने राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की।

इसे भी पढे़ःपाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे सिद्धू

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने उम्मीद जताते हुए कहा कि करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान ने जो वादा किया है उसे पूरा करेगा। भारत ने कहा है कि करतारपुर कॉरिडोर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आधिकारिक प्रतिक्रिया दे दी है। रवीश कुमार ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर का खोला जाना सिखों के लंबे समय से लंबित मांग का पूरा होने जैसा है। पाकिस्तान को इससे राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहिए।

गौरतलब है कि करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के बाद पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि भारत, प्रधानमंत्री इमरान खान की गुगली में फंस गया है।इस दौरान भारत ने करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के दौरान भारत के प्रोटोकॉल ऑफिसर को अंदर नहीं जाने देने की बात कही। विदेश मंत्रालय ने कहा अपने बयान में कहा कि “करतारपुर में कार्यक्रम के दौरान प्रोटोकॉल ऑफिसर्स को कैबिनेट मंत्रियों के साथ होना चाहिए था। लेकिन उनको अनदर जोने से रोक दिया गया था।

महेश कुमार यादव

Related posts

उत्तर कोरिया को अमेरिका का दो टूक, अगर नहीं माना तो कर देंगे नष्ट

piyush shukla

खत्म नहीं होती दिख रही सपा में तकरार, नेताजी से मिले पार्टी के बड़े चेहरे

piyush shukla

पंजाब सरकार लाई पाकिस्तान की तरह कठोर कानून, ईशनिंदा करने वाले को होगी फांसी

mahesh yadav