राजस्थान

सात अप्रैल से शुरू होगा मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम

raja 3 सात अप्रैल से शुरू होगा मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम

जैसलमेर। जैसलमेर जिले के सांकडा ब्लॉक व जैसलमेर शहरी क्षैत्र में मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम 07 अप्रैल 2017 से प्रारम्भ किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनआर नायक और जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरपी गर्ग ने बताया कि सांकडा ब्लॉक व जैसलमेर शहरी क्षेत्र में टीकाकरण हेतु गठित टीमों द्वारा टीकाकरण कार्य सम्पादित किया जायेगा।

raja 3 सात अप्रैल से शुरू होगा मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम

डॉ. गर्ग ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम माह अप्रैल से जुलाई तक प्रति माह की 07 से 13 तारीख तक आयोजित किया जाएगा। मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं व 0 से 02 साल तक के शिशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण करने व दुर्गम व ग्रामीण इलाको में बच्चों को सम्पूर्ण टीकाकरण से लाभांवित करने के लिए मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जायेगा।

डॉ. नायक ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत तैयार कार्य योजना अनुरूप टीकाकरण सत्र आयोजित किये जाएंगें।
जिले में ऐसे उप केन्द्र जहां तीन माह से एएनएम का पद रिक्त है, जिन गांव-ढाणी, स्लम, माईग्रेन्ट पॉपुलेशन और ईट भट्टे एवं पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत चिन्हित किए गए हाईरिक्स एरिया को मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम की कार्य योजना में सम्मिलित किया गया है। चिन्हित क्षेत्रों में कार्य योजना अनुरूप टीकाकरण सत्र आयोजित कर टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों के लिए टीकाकरण का कार्य किया जाऐगा।

Related posts

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिया चौकाने वाला बयान, फिर बढ़ सकती है किसानों की मुश्किलें

Rani Naqvi

पद्मावत: कोर्ट के फैसले से वसुंधरा सरकार में मची खलबली, बुलाई गई बैठक

Breaking News

राजस्थान बस टर्मिनलों पर हवाई अड्डों जैसी सुविधा होगी

bharatkhabar