Breaking News featured यूपी हेल्थ

महिला दिवस पर स्पेशल बूथ के माध्यम से होगा टीकाकरण, तीन अस्पतालों में होगा इंतजाम

महिला दिवस पर स्पेशल बूथ के माध्यम से होगा टीकाकरण, तीन अस्पतालों में होगा इंतजाम

गोरखपुर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है। विश्व महिला दिवस के मौके पर गोरखपुर में स्पेशल बूथ बनाकर महिलाओं को वैक्सीन लगाने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें: विश्व महिला दिवस 2021: बेटियों के सपनों को पंख लगाएंगी तितलियां

स्पेशल बूथ पर होंगे खास इंतजाम

महिला दिवस के मद्देनजर यह नया प्रयोग किया जा रहा है। इस स्पेशल बूथ में सिर्फ महिलाओं को टीका लगाया जायेगा, जहां सारे स्वास्थ्य कर्मचारी भी महिलायें ही होंगी। इससे जुड़ी सारी तैयारियों को किया जा रहा है।

तीन अस्पतालों का हुआ चयन

स्पेशल बूथ बनाकर वैक्सीन लगाने के लिए गोरखपुर के कई अस्पतालों ने इच्छा जताई थी, इसके लिए एक महिला और दो प्राइवेट अस्पताल चुने गए हैं। महिला अस्पताल में वैक्सीन फ्री में लगाई जायेगी, वहीं प्राइवेट में पैसे देने होंगे।

गोरखपुर महिला दिवस पर स्पेशल बूथ के माध्यम से होगा टीकाकरण, तीन अस्पतालों में होगा इंतजाम

एक बूथ में 100 टीके

तीन अस्पताल में बने बूथ के माध्यम से कुल 300 डोज वैक्सीन की लगाई जायेगी। एक बूथ में 100 महिलाओं को टीका लगाने की तैयारी है। महिला शक्ति और नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए यह प्रयोग किया जा रहा है।

देशभर में इन दिनों टीकाकरण का दौर जारी है, भारी संख्या में लोग कोरोना वैक्सीन को लगवा रहे हैं। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी दिल्ली स्थित एम्स में टीका लगवाया। टीकाकरण के इस चरण में 60 साल के ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है। यह सुविधा निजी और सरकारी दोनों तरह के अस्पताल में उपलब्ध है।

Related posts

पर्यटकों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से दोबारा खुलेगा ‘ताजमहल’

Shailendra Singh

पूर्व पीएम राजीव गांधी की जंयती, बेटे राहुल गांधी के साथ प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

Rahul

लंदन के बहुमंजिला टावर ब्लॉक में लगी भीषण आग

Srishti vishwakarma