featured देश यूपी

पर्यटकों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से दोबारा खुलेगा ‘ताजमहल’

पर्यटकों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से दोबारा खुलेगा ताजमहल

लखनऊ: कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के साथ अब देश और यूपी को फिर से खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में जहां लॉकडाउन में राहत देने के साथ सभी गैर जरूरी चीजों को भी ध्यान में रखा जा रहा है। अब सरकार ने सात अजूबों में से एक ताजमहल को भी दोबारा से खोलने के लिए मन बना लिया है।

16 जून से खुलेंगा ताजमहल

16 जून से ताजमहल को पर्यटकों के लिए दोबारा से खोला जा रहा है। ऐसे में जो लोग ताज का दीदार करना चाह रहे थे वह 16 जून से अपनी इस सपने को पूरा कर सकते है। साथ ही प्रशासन ने यह भी कहा है कि ताजमह के साथ अन्य पर्यटन स्थलों को भी दोबारा से खोला जाएगा।

अन्य पर्यटक स्थल भी खुलेंगे

प्रशासन ने ताजमहल के साथ सभी स्मारकों को पर्यटकों के लिए 16 जून से खोलने के लिए निर्णय लिया है। कोरोना की वजह से पूरे देश में हर जगह पांबदियां थी। लोगों का आना जाना जैसे रूक जैसा गया था। लेकिन अब सरकार दोबारा से पहले जैसी ही एक्टिविटी करने की कोशिश कर रही है।

 कोविड नियमों का पालन होगा अनिवार्य

लेकिन सरकार ने यह साफ निर्देश दिया है कि कोरोना कमजोर पड़ा है खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में जहां भी कोरोना नियमों में ढील दी गई वहां गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क प्रयोग करना होगा।ऐसा ना करने पर जरूरी और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

जम्मू-कश्मीर: राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा – उनकी सरकार रियासत से आतंकवाद का खात्मा करेगी

rituraj

अपने ही जाल में फंसी कांग्रेस, आरोप के बाद प्ले स्टोर से हटाई ऐप

lucknow bureua

मिशन शक्ति अभियान : 456 अभियुक्‍तों को आजीवन कारावास, 12 को फांसी

sushil kumar