featured देश

पूर्व पीएम राजीव गांधी की जंयती, बेटे राहुल गांधी के साथ प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

12 पूर्व पीएम राजीव गांधी की जंयती, बेटे राहुल गांधी के साथ प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती है। इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । बेटे राहुल गांधी ने भी पिता को याद कर श्रद्धांजलि दी।

कई कांग्रेसी नेता रहे मौजूद

इस मौके पर कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आज़ाद और अधीर रंजन चौधरी ने भी वीररभूमि पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

 

प्रधानमंत्री मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 77वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की । कांग्रेस पार्टी राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के तौर पर मनाती है। मोदी ने आज ट्वीट किया, “हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।”

 

राजीव गांधी का जन्म

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म आज ही के दिन 1944 को मुंबई में हुआ था । वह 1984 से 1989 तक प्रधानमंत्री रहे। वह भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने थे। जब इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी, उसके बाद 40 साल की उम्र में राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री का पद संभाला था। इसके बाद भी जब चुनाव हुए तब राजीव गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

राजीव गांधी को राजनीति में नहीं थी रूचि

राजीव गांधी की राजनीति में कभी भी रुचि नहीं थी, वह सिर्फ पायलट के तौर पर ही अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते थे। लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी बनीं कि राजीव गांधी को राजनीति में आना पड़ा और सीधे देश का प्रधानमंत्री ही बनना पड़ा। संजय गांधी की मौत के बाद राजीव गांधी ने राजनीति में कदम रखा था।

Related posts

प्रणब मुखर्जी की फेक फोटो पर आरएसएस ने कहा, ‘यह संघ को बदनाम करने की घटिया चाल’

rituraj

घर में लगी आग से बाल-बाल बचे कमल हासन, किए कई ट्वीट

shipra saxena

Himachal Pradesh News: कुल्लू में बादल फटा, सूचना मिलते ही मची अफरा-तफरी

Rahul