featured उत्तराखंड

रानीखेत: उद्यान निदेशक ने किया विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन का निरीक्षण

Capture 4 रानीखेत: उद्यान निदेशक ने किया विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन का निरीक्षण

गोपाल बिष्ट, संवाददाता

उद्यान विभाग के निदेशक डॉक्टर हरमिंदर सिंह बवेजा दो दिन के लिए निदेशालय पहुंचे। जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन का निरीक्षण किया, और सेब से लहलहाते पेड़ों को देखकर उद्यान अधीक्षक डॉ बीके गुप्ता की सराहना की।

apple रानीखेत: उद्यान निदेशक ने किया विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन का निरीक्षण

चौबटिया गार्डन की पूरे विश्व में पहचान

बता दें कि चौबटिया गार्डन की पूरे विश्व में स्वदेशी व विदेशी सेब को लेकर एक अलग ही पहचान है। उन्होंने गार्डन को और अधिक सुंदर बनाने के लिए नए-नए किस्म के फूलों को लगाने को कहा। साथ ही उन्होंने कोरोना में लगे लॉकडाउन की मार झेल रहे उद्यान गाइडों से भी मुलाकात की।

एक साल का पंजीकरण शुल्क माफ

हरमिंदर सिंह बवेजा ने उद्यान गाइडों का पर्यटन सीजन नहीं चलने पर एक साल का पंजीकरण शुल्क माफ करने को कहा। मशरूम सेंटर के बंद होने पर उन्होनें इसे जल्द शुरू करने को कहा। इस दौरान निदेशक ने निदेशालय भवन में एक किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया, जिसमें उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनी।

rani रानीखेत: उद्यान निदेशक ने किया विश्व प्रसिद्ध चौबटिया गार्डन का निरीक्षण

हर संभव सहायता का आश्वासन

निदेशक ने काश्तकारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि असली साइंटिस्ट किसान है। वहीं उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर भी काश्तकारों से मुलाकात की ग्रामीणों ने निदेशक से बगीचे और मधुमक्खी पालन के बारे में जानकारी ली। निदेशक ने अधिकारियों को ग्रामीण काश्तकारों की समसयाओं को प्राथमिकता से निपटाने के आदेश दिए।

Related posts

भाजपा कार्यालय का घेराव करेंगे लोक कल्याण मित्र

Shailendra Singh

29 दिसंबर 2021 का राशिफल: विघ्नहर्ता भगवान गणेश नष्ट करेंगे सबके कष्ट, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

WhatsApp में आया नया वर्जन अपडेट, कंपनी की नई पॉलिसी को ऐक्सेप्ट करें या डिलीट कर लें अकाउंट

Trinath Mishra