उत्तराखंड राज्य

आधुनिकीकरण की ओर उत्तराखण्ड पुलिस के कदम

uttrakhand police आधुनिकीकरण की ओर उत्तराखण्ड पुलिस के कदम

सोमवार (4 जून) को उत्तराखंड पुलिस के महानिरीक्षक अमित सिन्हा की अध्यक्षता में पुलिस संचार रिपीटर स्टेशन सुरकण्डा, टिहरी गढ़वाल में पुलिस संचार विभाग की गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र रावत  सहित पुलिस मुख्यालय व जनपद के पुलिस संचार के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

uttrakhand police आधुनिकीकरण की ओर उत्तराखण्ड पुलिस के कदम

 

अमित सिन्हा ने आपदा सीजन के दृष्टिगत तैयार रहने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस संचार को अन्य तकनीकी जिम्मेदारी निर्वहन करने हेतु बल दिया गया तथा जानकारी दी कि पुलिस संचार अब पुलिस विभाग के तकनीकी विंग के रुप में कार्य करेगा।

 

सीएम रावत ने परेड ग्राउंड देहरादून में मैराथन -2018 को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

 

आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत आपदा की तैयारियों को परखने के लिए पुलिस संचार के अधिकारियों द्वारा त्वरित एवं प्रभावी संचार नेटवर्क अधिष्ठापित किये गये हैं। इसमें विभिन्न आपदा परिस्थितियों को ध्यान में रखकर संचार नेटवर्क बनाया गया तथा प्रभावी संचार व्यवस्था का प्रदर्शन भी किया गया।

 

सीएम रावत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया

 

अमित सिन्हा ने बताया कि उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के लिए आई0टी0डी0ए0 के सहयोग से स्वयं का सेटअप तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को संचार रिपीटर स्टेशन सुरकण्डा, टिहरी गढ़वाल और पुलिस मुख्यालय के मध्य यह विडियो कान्फ्रेसिंग का ट्रायल किया गया। उक्त गोष्ठी को अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड) अशोक कुमार, द्वारा भी सम्बोधित किया गया। निकट भविष्य में सभी थानों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कनेक्टिविटी प्रदान किया जाना प्रस्तावित है।

Related posts

कासगंज पर बरेली के डीएम ने पूछा सवाल, क्यों भाई वो पाकिस्तानी हैं?

Breaking News

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं में दर्ज की गई गिरावट

Samar Khan

बिहारः प्रेमिका को आकर्षित करने के लिए हाथों में पिस्टल लेकर फोटो खिंचवाने वाला गिरफ्तार

mahesh yadav