featured यूपी

समाजवादी पार्टी के एमएलसी घनश्याम सिंह लोधी ने दिया इस्तीफा

WhatsApp Image 2022 01 14 at 7.55.12 PM समाजवादी पार्टी के एमएलसी घनश्याम सिंह लोधी ने दिया इस्तीफा

समाजवादी पार्टी के एमएलसी घनश्याम सिंह लोधी ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है। हालांकी अभी घन्शायम लोधी किसी पार्टी में जाएंगी इस बात को लेकर संश्य बना हुआ है।

रामपुर: पराली जलाने पर सपा MLC घनश्याम सिंह लोधी पर केस दर्जcase registered  on samajwadi party mlc in rampur due to burning straw upns – News18 हिंदी

सपा एमएलसी घनश्याम सिंह लोधी ने दिया इस्तीफा

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद से ही दल बदल का सिलसिला जारी है। बीजेपी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के एमएलसी घनश्याम सिंह लोधी ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है।

सोमवार को करेंगे दूसरी पार्टी ज्वाइन करने का फैसला

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भेजे पत्र में एमएलसी घनश्याम लोधी ने लिखा है कि पार्टी में पिछड़ा व दलितों की उपेक्षा हो रही है। उन्हें सम्मान नहीं मिलने की वजह से इस्तीफा दे रहे हैं। हालांकी अभी घन्शायम लोधी किसी पार्टी में जाएंगी इस बात को लेकर संश्य बना हुआ है। वहीं उन्होंने बताया है कि कार्यकर्ताओँ से बातचीत करने के बाद सोमवार को तय करेंगे कि किस पार्टी में जाना है।

रामपुर जिलाध्यक्ष ने लोधी को किया पार्टी से निष्कासित

वहीं घनश्याम लोधी के इस्तीफा देने के बाद उन्हें पार्टी से तत्काल निष्कासित कर दिया गया। रामपुर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने एक पत्र जारी कर एमएलसी घनश्याम लोधी पर पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

Related posts

आसियान सम्मेलन के 10 देशों के नेता गणतंत्र दिवस परेड़ में मुख्य अतिथि के तौर पर होंगे शामिल

Breaking News

500, 1000 के नोटों को लेकर सीएम अखिलेश की पीएम मोदी को चिट्ठी

bharatkhabar

किसी ने आंख, अंगुली उठाई तो सलामत नहीं रहेगी: मनोज सिन्हा

bharatkhabar