featured Breaking News यूपी

500, 1000 के नोटों को लेकर सीएम अखिलेश की पीएम मोदी को चिट्ठी

Akhilesh 1 500, 1000 के नोटों को लेकर सीएम अखिलेश की पीएम मोदी को चिट्ठी

लखनऊ। 500, 1000 के नोट बंद होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। अखिलेश ने पुराने नोटों को 30 नवंबर तक चलाने के लिए पीएम से अनुरोध किया है।

खत में अखिलेश ने लिखा है कि 500 और 1000 के नोटों के बंद होने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अखिलेश ने लिखा है कि भारत सरकार ने 500, 1000 के नोटों को तत्काल प्रभाव से अवैध घोषिक कर दिया है।

गरीब-किसान को दिक्कत:-

अपनी चिट्ठी में अखिलेश ने स्वास्थ्य सेवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में गरीब, किसान, आम जनता चिकित्सीय आवश्यकताओं के लिए निजी क्षेत्रों पर निर्भर होती है। इस प्रतिबंध से उन सभी लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
पीएम से अपील:-

अखिलेश ने आगे लिखा की यह स्थिति 500-1000 के नोटों पर बैन से उत्पन्न हुई है। इसलिए आप से अनुरोध है कि निजी हस्तक्षेप कर निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, और दवाई की दुकानों पर नोटों को 30 नवंबर तक चलने दिया जाए। जिससे गरीबों को परेशान न होना पड़े।

Related posts

कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के मेडचाल में जनसभा की

Rani Naqvi

अरुण जेटली ने मसूद अजहर के बहाने विपक्ष पर निकाली भड़ास, बोले 10 वर्षों बाद मिली सफलता

bharatkhabar

राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया शुरू, जुलाई में खत्म हो रहा है प्रणव दा का कार्यकाल

Rahul srivastava