featured यूपी

अखिलेश यादव ने लगाए फोन टैपिंग के आरोप, कहा- केंद्रीय संस्‍थाओं के सहारे धमकाया जा रहा है

akhileshyadav 1633686574 अखिलेश यादव ने लगाए फोन टैपिंग के आरोप, कहा- केंद्रीय संस्‍थाओं के सहारे धमकाया जा रहा है

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव योगी सरकार और मोदी सरकार पर जमकर बरसे। अखिलेश यादव ने अब फोन टैपिंग का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया है कि उनके और सपा कार्यकर्ताओं के फोन टैप किए जा रहे हैं।

अखिलेश यादव ने लगाए फोन टैपिंग के आरोप

उत्तर प्रदेश में चुनावी घड़ी नजदीक आने से पहले ही रैलियों और आरोप प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है। शनिवार से समाजवादी पार्टी के नेताओं के घर में हुई इनकम टैक्स की रेड के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव योगी सरकार और मोदी सरकार पर जमकर बरसे। अखिलेश यादव ने अब फोन टैपिंग का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया है कि उनके और सपा कार्यकर्ताओं के फोन टैप किए जा रहे हैं। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने केंद्रीय संस्‍थाओं के सहारे विपक्षी नेताओं को धमकाने का आरोप लगाया है।

सीएम योगी को बताया अनुपयोगी मुख्यमंत्री

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी को अनुपयोगी मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार को अनुपयोगी सरकार करार देते हुए आरोप लगाया कि हम सबके फोन सुने जा रहे हैं और अनुपयोगी मुख्‍यमंत्री खुद शाम को कुछ लोगों की रिकॉर्डिंग सुनते हैं। इसके साथ ही अखिलेश ने पत्रकारों से सावधान रहने को कहा। उन्होंने कहा कि आप लोग भी सावधान रहें अगर हमसे फोन पर बात करते हैं तो जरूर सावधान रहें।

‘बीजेपी को जैसे-जैसे हार सताएगी, नेताओं की संख्या बढ़ेगी’

बता दें कि सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के ठिकानों समेत अन्‍य सपा नेताओं के घरों में आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। जिसके बाद से ही समाजवादी पार्टी लगातार सरकार पर हमलावर है। वहीं छापेमारी पर आक्रोश प्रकट करते हुए अखिलेश ने कहा कि जैसे-जैसे बीजेपी को हार सताएगी, उत्‍तर प्रदेश में उनके नेताओं, मुख्यमंत्रियों और दिल्ली से आने वाले नेताओं की संख्या बढ़ जाएगी और इसमें कोई शक नहीं था कि पार्टी आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और भी संस्थाओं का सहारा लेकर हमला करने का काम करेगी।

Related posts

मथुरा रिफाइनरी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021 का शुभारंभ, सतर्कता जागरूकता रथ को दिखाई गई हरी झंडी

Saurabh

रोहिंग्या मुद्दा: हंसराज अहीर ने उठाए वरुण गांधी की सोच पर सवाल

Pradeep sharma

भारत के इस हमले के बाद…भारतीय क्रिकेटरों ने कि सेना की सरहाना

bharatkhabar