September 23, 2023 10:40 pm
featured खेल

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान: 15 जनवरी को साउथ अफ्रीका से पहला मुकाबला

icc, womens world cup, final, india, england, mithali raj

BCCI ने रविवार को 14 जनवरी से शुरू होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। दिल्ली के रहने वाले 19 साल के यश ढुल टीम के कप्तान होंगे। एसके रशीद उपकप्तान बनाए गए हैं।

यह भी पढ़े

सर्दियों में अगर आपके भी फूलते हैं पैर तो अपनाएं ये तरीके मिलेगा आराम

 

अंडर-19 वर्ल्ड कप 14 जनवरी से 5 फरवरी 2022 तक वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के 14वें संस्करण में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। 48 मैच खेले जाएंगे।

New Zealand, invite, India, toss, match, Women world cup, Semipinal

टीम इंडिया चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुकी है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का इतिहास शानदार है। साल 2000 में भारत ने श्रीलंका, 2008 में मलेशिया, 2012 में ऑस्ट्रेलिया और 2018 में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था।

icc, womens world cup, final, india, england, mithali raj

अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शेड्यूल

पहला मैच: 15 जनवरी VS साउथ अफ्रीका
दूसरा मैच: 19 जनवरी VS आयरलैंड
तीसरा मैच: 22 जनवरी VS यूगांडा

 

पूरी टीम

Greenpark Kanpur is ready for the 500th test match अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान: 15 जनवरी को साउथ अफ्रीका से पहला मुकाबला

यश ढुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, एसके रशीद (उपकप्तान), निशांत सिंधु, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राज अंगद बावा, मानव पारख, कौशल तांबे, आरएस हैंगरगेकर, वासु वत्स, विक्की ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांग।

स्टैंडबाय खिलाड़ी

ऋषित रेड्डी, उदय सहारन, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, पीएम सिंह राठौर।

Related posts

उप्रःकलयुगी मां ने प्रेमी और बेटे के साथ मिलकर किया सगी बेटी का कत्ल!

mahesh yadav

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आज, हो सकता है कोई बड़ा ऐलान

Neetu Rajbhar

पीएम के छोटे भाई ने की उनकी तारीफ, कहा- मेरे भाई की लोकप्रियता के कराण जीत रही बीजेपी

Breaking News