featured यूपी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

vlcsnap 2021 12 19 21h13m55s563 लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
shivnandan 1 लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन शिव, संवाददाता

दुबग्गा के यादव बाजार छादोईया मे समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। सपा जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत और पूर्व विधायक पश्चिम रेहान नईम ने इस कार्यालय का उद्घाटन किया।

समाजवादी पार्टी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

लखनऊ: दुबग्गा के यादव बाजार छादोईया मे समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। सपा जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत और पूर्व विधायक पश्चिम रेहान नईम ने इस कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। इस दौरान जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत ने कहा कि 15 तारीख से 25 तारीख तक झंडा लगाओ अभियान चलाया गया है।

सपा कार्यकर्ताओं ने झौंकी पूरी ताकत- जय सिंह जयंत

उन्होंने बताया कि इस झंडा लगाओ अभियान में बूथ प्रभारियों और कार्यकर्ताओं के घरों पर झंडा लगाया जा रहा है। इसमें सपा कार्यकर्ताओं ने पूरी ताक झौंकी है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को ये जिम्मेदारी दी गई है कि अपने-अपने बूथ को ज्यादा से ज्यादा मतों से जीतने के लिए दोगुनी मेहनत कर रहे हैं।

Related posts

यूपी में नॉनवेज खाने के शौकीन लोगों को लगा झटका, 10 अप्रैल तक बंद रहेंगी मीट की सभी दुकानें , ये है वजह

Rahul

मुम्बई में सीएम रावत से उद्योगपति पवन गोयनका, आदि गोदरेज, मोहनदास पाई, अजय पिरामल ने की मुलाकात

Rani Naqvi

कृषि मंत्री पर अंडे फेंकने के मामले में 5 गिरफ्तार

Srishti vishwakarma