देश यूपी

उत्तर प्रदेश के इन शहरो में लोगो ने महसूस किये झटके , घरो से बहार निकले लोग

7cfd9fde 2be6 4e44 a146 c17ec589011d उत्तर प्रदेश के इन शहरो में लोगो ने महसूस किये झटके , घरो से बहार निकले लोग

दिल्‍ली एनसीआर समेत मेरठ में बुधवार सुबह तकरीबन 8 बजे भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए है . हलाकि गलीमत है की भूकंप से अभी कोई जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है.बात अगर रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता तो 4.6 मापी गई है. आपको बता दे भूकंप के झटके 10 सेकेंड तक महसूस किए गए हैं. यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और बागपत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

खबरों और सूत्रों के मुताबिक भूकंप का केंद्र तजाकिस्‍तान के कोफरनिहॉन में था. हलाकि भूकंप आते ही कई जगह लोग घरों से बाहर आ गए. आपको बता दें कि रिक्‍टर स्‍केल पर जितना ज्‍यादा भूकंप मापा जाता है, जमीन में उतना ही अधिक कंपन होती है. मसलन, रिक्टर पैमाने पर 7.9 तीव्रता का भूकंप आने पर इमारतें तक गिर जाती हैं. वहीं, 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है.

दरअसल, जानकारी के मुताबिक रिक्टर पैमाना भूकंप की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना है. किसी भूकंप के समय भूमि के कंपन के अधिकतम आयाम और किसी आर्बिट्रेरी छोटे आयाम के अनुपात के साधारण गणित को ‘रिक्टर पैमाना’ कहते हैं.

Related posts

Mamata Banerjee: आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी ममता बनर्जी, जीएसटी की बकाया रकम समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Nitin Gupta

गूगल, फेसबुक और ट्विटर ने चुनाव आयोग से चुनाव से जुड़ी खबरें प्रसारित करने से किया इंकार

Rani Naqvi

जल्दी ही प्रयागराज के नाम से जाना जाएगा इलाहाबाद, सीएम योगी ने दी जानकारी

mahesh yadav