featured देश राज्य

गूगल, फेसबुक और ट्विटर ने चुनाव आयोग से चुनाव से जुड़ी खबरें प्रसारित करने से किया इंकार

7d359213 0aa3 4ffc 9738 35b10a04ec8c गूगल, फेसबुक और ट्विटर ने चुनाव आयोग से चुनाव से जुड़ी खबरें प्रसारित करने से किया इंकार

नई दिल्ली। गूगल, फेसबुक और ट्विटर ने चुनाव आयोग से कहा है कि उनका प्लेटफॉर्म ऐसी किसी खबर को प्रसारित नहीं करेगा जिससे प्रचार अभियान के दौरान चुनाव की विश्वसनीयता पर असर पड़े। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने रविवार को यह जानकारी दी। रावत ने यह भी बताया कि कर्नाटक चुनाव के दौरान इस बात को परखा जा चुका है।

7d359213 0aa3 4ffc 9738 35b10a04ec8c गूगल, फेसबुक और ट्विटर ने चुनाव आयोग से चुनाव से जुड़ी खबरें प्रसारित करने से किया इंकार

अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं

बता दें कि रावत ने कहा कि कर्नाटक में यह शुरुआत भर थी। अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। इस साल के अंत में मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हैं। इसके मद्देनजर हमें काफी तैयारी करनी होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त रावत के मुताबिक- वरिष्ठ उपचुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने गूगल, फेसबुक और ट्विटर के क्षेत्रीय प्रमुखों के साथ बातचीत की थी। सिन्हा ने प्रमुखों से अपील की कि क्या वे चुनावों की विश्वसनीयता बनाए रखने को आश्वस्त कर सकते हैं।

सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल होगा

साथ ही रावत के कहा- गूगल समेत सोशल मीडिया कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल फेक न्यूज के लिए नहीं होने देना चाहिए ताकि जनता पर इनका उल्टा असर न पड़े। मुख्य चुनाव आयुक्त रावत ने बताया- चुनाव प्रचार के दौरान फेसबुक-ट्विटर समेत सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल होगा। इन सभी को गलत खबरें के प्रसारित होने को रोकना चाहिए। यह तब ज्यादा जरूरी होगा जब वोटिंग को 48 घंटे बचे होंगे।

पार्टियों का खर्च भी शामिल रहेगा

वहीं रावत के मुताबिक- चुनाव के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाता है। इस वक्त को साइलेंस पीरियड कहा जाता है। इसी दौरान मतदाता यह फैसला लेता है कि उसे किसे वोट करना है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह भी कहा- सोशल मीडिया कंपनियों ने ये आश्वासन भी दिया कि वे राजनीतिक विज्ञापन भी दिखाएंगे। उसमें पार्टियों का खर्च भी शामिल रहेगा। इससे राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार में किए गए खर्च के बारे में पता चल सकेगा। गूगल एक ऐसी प्रणाली स्थापित करेगा जिससे उसे अपने प्लेटफॉर्म पर दिए गए खर्च के बारे में चुनाव आयोग के साथ विवरण साझा करने की अनुमति मिलेगी।

Related posts

दीपक और शशिकला ने रची जयललिता की मौत की साजिश: दीपा

piyush shukla

कांग्रेस पार्टी की 135वीं स्थापना दिवस पर राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

मेरठ पुलिस को बड़ी कामयाबी, गिरफ्तार किया IS मॉड्यूल का संदिग्ध आतंकी नईम

Ankit Tripathi