featured उत्तराखंड

उत्तराखंड: 24 घंटे में रिकॉर्ड 5703 नए मरीज, 5 मई तक ‘कोरोना कर्फ्यू’ लागू

night curfew उत्तराखंड: 24 घंटे में रिकॉर्ड 5703 नए मरीज, 5 मई तक 'कोरोना कर्फ्यू' लागू

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं उत्तराखंड में भी कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 5703 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि 96 मरीजों की महामारी के कारण मौत हो गई।

5 मई तक ‘कोरोना कर्फ्यू’

लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से 5 मई तक हरिद्वार के रुड़की, लक्सर, भगवानपुर में ‘कोरोना कर्फ्यू’ लगाया गया है। जिलाधिकारी हरिद्वार ने कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू के निर्देश जारी किए हैं। जिसके अनुसार राज्य के कुछ हिस्सों में कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए आज से 5 मई तक हरिद्वार, रुड़की, लक्सर, भगवानपुर में ‘कोरोना कर्फ्यू’ लगाया जाएगा।

देहरादून में सबसे ज्यादा मामले

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 1 लाख 62 हजार 562 हो गए हैं। वहीं सबसे ज्यादा 2218 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले। जबकि हरिद्वार में 1024, नैनीताल में 848, उधमसिंह नगर जिले में 397, उत्तरकाशी में 242, चमोली में 214, टिहरी में 204, अल्मोड़ा में 189, पौड़ी में 132 और पिथौरागढ़ में 98 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।

2 हजार के पार मौत का आंकड़ा

राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 96 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2,309 हो गया। वहीं कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 43,032 हैं। जबकि 1,13,736 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Related posts

राहुल का बीजेपी पर तंज, बीजेपी पर बनी सीरीज तो नाम होगा ‘लार्ड हार्ड’

Vijay Shrer

बारिश ने कर दी 10 हजार करोड़ की संपत्ति बर्बाद

bharatkhabar

लखनऊ: सियासत की मेहरबानी से हिस्ट्रीशीटर का दामन साफ

Shailendra Singh