Breaking News featured मध्यप्रदेश राज्य

बारिश ने कर दी 10 हजार करोड़ की संपत्ति बर्बाद

mumbai raining heavily बारिश ने कर दी 10 हजार करोड़ की संपत्ति बर्बाद

भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते बाढ़ ने अपना विराट रूप बरकरार किया हुआ है, जिससे आसपास के जीवन में बर्बादी का मंजर बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, बाढ़ के कारण अभी तक करीब 10 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है और इससे ज्यादा होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। जिसमें भारी मात्रा में अनाज के खराब होने की बात सामने आई है। राहत शिविरों में भी 20 हजार से ज्यादा लोग रह रहे हैं, इस बात से वहां की हालातों का अंदाजा लगाया जा सकता है।

बीते 3 दिनों की भारी बारिश का सामना करने के बाद जब परिस्थितों का आकलन किया गया तो पाया कि 10 हजार करोड़ के भारी नुकसान के साथ मंदसौर के बांध को भी खास नुकसान हुआ है, वहीं जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव एम. गोपाल रेड्डी ने कहा कि बांध पूरी तरह सुरक्षित है हाल तो  बांध को जांचने के लिए केंद्र की ओर से विशेषज्ञ दल स्थिति का जायजा लेने जल्द ही वहां पहुंचेगा।

दूसरी ओर, तीन दिनों की बारिश के कारण मंदसौर के बाजार जलमग्न हो गए जिससे व्यापारियों को  काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। चलते नष्ट हो गई। साथ ही फसलों की हालत बिलकुल खत्म ही दिखाई दी, करीब 8 करोड़ की फसलें बारिश के चलते नष्ट हो गई। दरअसल, इस बार मध्यप्रदेश में औसत से 33% अधिक बारिश हुई है।

Related posts

धड़क की स्क्रीनिंग में ईशान-जाह्नवी की केमेस्ट्री, पूरा बॉलीवुड आया नजर

mohini kushwaha

परिवारवाद पर खुद को घिरता देख राहुल ने गिनाए अंबानी-अभिषेक के नाम

Pradeep sharma

बीएचयू मामला: पीएम को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे छात्र, पुलिस ने हिरासत में लिया

Pradeep sharma