featured उत्तराखंड देश राज्य

उत्तराखंडः पौड़ी में छात्रा के ऊपर युवक ने पेट्रोल डालकर जलाने का किया प्रयास

उत्तराखंडः पौड़ी में छात्रा के ऊपर युवक ने पेट्रोल डालकर जलाने का किया प्रयास

उत्तराखंडः पौड़ी जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें एक युवक ने कॉलेज की एक छात्रा पर कथित रूप से पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना पर दुख जताते हुए युवक ने कहा है कि छात्रा के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

 

उत्तराखंडः पौड़ी में छात्रा के ऊपर युवक ने पेट्रोल डालकर जलाने का किया प्रयास
उत्तराखंडः पौड़ी में छात्रा के ऊपर युवक ने पेट्रोल डालकर जलाने का किया प्रयास

 

पौड़ी के तहसीलदार हरि मोहन खंडूड़ी ने बताया कि गढ़वाल विश्वविद्यालय में बीए की छात्रा को कल पौड़ी से कुछ दूर बुआखाल के जंगलों में कथित रूप से जिंदा जलाने का प्रयास किया। आरोपी टैक्सी चालक बंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबर के मुताबिक बंटी गहड गांव का निवासी है।

इसे भी पढ़ेःंपौड़ी में फिर बादल फटने की खबर, एक महिला लापता

आपको बता दें कि आग लगने से 70 से 80 प्रतिशत झुलस गई है। छात्रा को पहले जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।कहा जा रहा है कि आरोपी बंटी पिछले कुछ दिनों से लड़की का पीछा कर रहा था। बंटी ने छात्रा का पीछा किया और जब उसने इसका विरोध किया तो उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। छात्रा के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने किसी तरह उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। छात्रा ने अपने बयान में बंटी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ेःभाजपा ने उत्तराखंड में जारी की निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की सूची

सीएम रावत ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए छात्रा के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। जिलाधिकारी सुशील कुमार के मुताबिक मुख्यमंत्री ने उनसे दूरभाष पर वार्ता के जरिए घटना का जायजा लि। अधिकारी ने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 70 प्रतिशत तक आग से झुलस चुकी युवती के इलाज का पूरा खर्चा प्रदेश सरकार वहन करेगी। पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए बड़े से बड़े अस्पताल रेफर करने में सरकार पूरा खर्चा वहन करेगी।

महेश कुमार यादव

Related posts

बुर्का पहनने पर ट्रोल हुई ए आर रहमान की बेटी, रहमान ने दिया ऐसा जवाब

Rani Naqvi

मेनका गांधी ने सुलतानपुर से भरी हुंकार, बोलीं मायावती तो 15 करोड़ में बेचतीं हैं टिकट, उनके पास 77 घर है

bharatkhabar

Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर इन टिप्स की मदद से , करें अपनी मेहंदी का रंग गहरा

Kalpana Chauhan