featured मनोरंजन

बुर्का पहनने पर ट्रोल हुई ए आर रहमान की बेटी, रहमान ने दिया ऐसा जवाब

a r rahman बुर्का पहनने पर ट्रोल हुई ए आर रहमान की बेटी, रहमान ने दिया ऐसा जवाब

नई दिल्ली। ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने अपनी बेटी के नकाब पहनने पर सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना का जवाब दिया है। रहमान ने कहा कि उसे अपनी पसंद की पोशाक चुनने अधिकार है। दो ऑस्कर पुरस्कारों से सम्मानित रहमान की बेटी खतीजा हाल में साड़ी और नकाब पहने नजर आई थीं, जिसपर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी गई थीं। वह फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के संगीत के 10 साल पूरे होने के मौके पर नजर आई थीं। गौरतलब है कि इस फिल्म का संगीत रहमान ने दिया था।

a r rahman बुर्का पहनने पर ट्रोल हुई ए आर रहमान की बेटी, रहमान ने दिया ऐसा जवाब

दरअसल 51 वर्षीय रहमान ने एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उनकी पत्नी और बेटी रहीमा बिना नकाब पहने दिखाई दे रही हैं, जबकि खतीजा का चेहरा नकाब से ढका हुआ है। खतीजा ने इस बारे में फेसबुक पर लिखा, मैं बताना चाहूंगी कि जो कपड़े मैं पहनती हूं या जो फैसले मैं जिंदगी में लेती हूं, उनका मेरे माता-पिता से कोई लेना-देना नहीं है। नकाब पहनना मेरा निजी फैसला था। मैं वयस्क हूं और अपनी जिंदगी के फैसले लेना जानती हूं।

Related posts

आतंकवाद के मुद्दे पर एक साथ भारत-अमेरिका, पाक को दिया साफ संदेश

bharatkhabar

पहले दिन , वंदे भारत ट्रैन वाराणसी 1 घंटा 25 मिनट देरी से पहुंची

bharatkhabar

नाग पंचमीः आज न करें जीवित नाग की पूजा, ऐसा करने से ये होगा नुकसान

Shailendra Singh