featured उत्तराखंड

उत्तराखंड: बर्फबारी से खूबसूरत हुई वादियां, पारा लुढ़का बढ़ी ठिठुरन, बारिश ने बढ़ाई परेशानी

default उत्तराखंड: बर्फबारी से खूबसूरत हुई वादियां, पारा लुढ़का बढ़ी ठिठुरन, बारिश ने बढ़ाई परेशानी

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुरने लगे हैं। प्रदेश के कई इलाकों में भारी बर्फबारी से तापमान लुढ़क गया है। कहीं भारी बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है। चकराता, धनोल्टी और मसूरी के लालटिब्बा व बुरांश खंडा में बर्फबारी से वादियां सफेद चादर में लिपट गई हैं।

Heavy snowfall in Uttarakhand - PHOTOS: उत्तराखंड में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड 1

उत्तराखंड में बर्फबारी से खूबसूरत हुई वादियां

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुरने लगे हैं। प्रदेश के कई इलाकों में भारी बर्फबारी से तापमान लुड़क गया है। कहीं भारी बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है। चकराता, धनोल्टी और मसूरी के लालटिब्बा व बुरांश खंडा में बर्फबारी से वादियां सफेद चादर में लिपट गई हैं। इन क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। हालांकी पर्यटकों के लिए बर्फबारी बेहद खुशी लेकर आई है। यहां आए पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं। पर्यटक काफी दिनों से यहां बर्फबारी की आस लगाए हुए थे।

बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे पर्यटक

वहीं चमोली जिले में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। औली में बर्फबारी के बावजूद पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शनिवार तड़के से बारिश हो रही है। केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारधामों में जमकर बर्फबारी हुई है। धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यमुनोत्री घाटी में मौसम खराब है, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है। यमुनोत्री हाईवे उत्तरकाशी को जोड़ने वाले राडी क्षेत्र में बर्फबारी से मार्ग बंद हो गया है। एनएच की मशीनें बर्फ हटाने में जुट गई हैं।

बारिश के बाद कई जगहों पर भूस्खलन

कोटद्वार-दुगड्डा हाईवे के बीच भूस्खलन वाले जोन में बारिश के कारण परेशानियां बड़ गई हैं। वहीं टिहरी जिले के प्रसिद्व पर्यटक स्थल धनोल्टी, काणाताल और सुरकंडा क्षेत्र में शनिवार सुबह को इस सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के साथ ही धनोल्टी क्षेत्र में सुबह से लागातार बारिश का सिलसिला जारी है। सुबह 10 बजे से धनोल्टी क्षेत्र में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। हालांकि बर्फबारी देखने के लिए कम ही संख्या में पर्यटक धनोल्टी और आसपास के क्षेत्रों में पहुंच पाए हैं। शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी, अल्मोड़ा में बारिश का अनुमान है। सभी जिलों में 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिर सकती है। इससे सभी इलाकों में ठंड में इजाफा हो सकता है।

Related posts

ड्रोन रेगुलेशन पर केंद्र सरकार सख्त, नियमों में संसोधन कर जारी की नई अधिसूचना

Sachin Mishra

सेना का सर्च ऑपरेशन पूरा, 2 आतंकी हुए ढेर 3 जवान घायल

piyush shukla

INDvsAUS: दूसरी पारी में भारत ने गवांए 5 विकेट, बुमराह ने मचाया धमाल

Ankit Tripathi