उत्तराखंड

दुबई में चार दिवसीय अरेबियन ट्रैवल मार्केट का शुभारंभ, उत्तराखंड पर्यटन कर रहा है आयोजन

WhatsApp Image 2022 05 09 at 5.01.41 PM 1024x767 1 दुबई में चार दिवसीय अरेबियन ट्रैवल मार्केट का शुभारंभ, उत्तराखंड पर्यटन कर रहा है आयोजन

देहरादून NEWS : दुबई में आयोजित चार दिवसीय अरेबियन ट्रैवल मार्केट (एटीएम) का सोमवार को शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़े

सरकारी नौकरी : 400 से ज्यादा असिस्टेंट की निकली जॉब , 45 हजार तक मिलेगी सैलरी

 

09 से 12 मई तक आयोजित ‌होने वाले एटीएम के पहले दिन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड पर्यटन के पवेलियन के साथ-साथ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और इंडिया टूरिज्म पवेलियन का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने एटीएम में लगे उत्तराखण्ड समेत विभिन्न राज्यों के स्टॉलों का अवलोकन भी किया।

749ce3636a1f10bfc559b46645326c5e दुबई में चार दिवसीय अरेबियन ट्रैवल मार्केट का शुभारंभ, उत्तराखंड पर्यटन कर रहा है आयोजन

 

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड साहसिक खेलों का खजाना है। ऐसे में उत्तराखण्ड सा‌‌हसिक पर्यटन गतिविधियों का केंद्र बन रहा है। यहां रोमांच से भरपूर साहसिक पर्यटन की अमीम संभावना है। प्रदेश में साहसिक खेलों की संभावनाओं और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की ओर से प्रति वर्ष उत्तराखण्ड एडवेंचर फेस्ट जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। दुबई समेत दुनिया भर में बसने वाले भारतीय मूल के लोगों से अपील करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि एक बार उत्तराखण्ड अवश्य आएं। उत्तराखण्ड में हिमालय की सुंदर चोटियों व विश्व प्रसिद्ध चारधाम समेत गंगा, यमुना जैसी प्रमुख नदियों का उद्गम स्थल भी है। जहां आप पुण्य लाभ कमाने के साथ प्रकृति का आनंद उठा सकते हैं।

WhatsApp Image 2022 05 09 at 5.01.41 PM 1024x767 1 दुबई में चार दिवसीय अरेबियन ट्रैवल मार्केट का शुभारंभ, उत्तराखंड पर्यटन कर रहा है आयोजन

इस अवसर पर अपर महानिदेशक केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय रूपिंदर बराड़, दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत डॉ. अमन पुरी, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं प्रबंध निदेशक मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड भोपाल शिव शेखर शुक्ल, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद बोर्ड के अपर निदेशक विवेक सिंह चौहान, नैनीताल जिला पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय आदि मौजूद रहे।

Related posts

उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में खत्म हुआ मतदान

kumari ashu

उत्तराखण्ड के देहरादून में हुई झमाझम बारिश, 210 सड़कें बंद

Ravi Kumar

सीएम रावत ने श्री गुरूनानक देव जी का 550वां जन्मोत्सव के कार्यक्रम में भाग लिया

Rani Naqvi