September 24, 2023 8:40 am
उत्तराखंड featured राज्य

उत्तराखण्ड के देहरादून में हुई झमाझम बारिश, 210 सड़कें बंद

उत्तराखण्ड

मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड के कई जिलों में आज भी बारिश के आसार जताए है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं राजधानी देहरादून समेत मैदानी इलाकों में सुबह से ही धूप खिली हुई थी। लेकिन शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली और राजधानी में झमाझम बारिश हुई।

मलबा आ जाने से यातायात हुआ बाधित

वहीं बारिश के कारण मलबा आ जाने से बंद 117 सड़कें शनिवार तक खोल दी गई है। लेकिन अभी भी 210 सड़कें बंद है। शनिवार को भी बारिश के कारण कुछ सड़कों में मलबा आ जाने से यातायात बाधित हुआ।

सड़कें खोलने को लगाई 305 मशीनें

लोक निर्माण विभाग के अनुसार, शनिवार को चार नेशनल हाईवे, सात स्टेट हाईवे, आठ मुख्य जिला मार्ग और तीन अन्य जिला मार्ग बाधित हुए। सबसे अधिक 82 ग्रामीण मार्ग और 106 पीएमजीएसवाई की सड़कें अब भी बंद है। इन सड़कों को खोलने के लिए 305 मशीनें लगाई गई है।

बदरीनाथ हाईवे कई जगह अभी भी बंद

बदरीनाथ हाइवे क्षेत्रपाल , तोताघाटी और पगलनाला में अभी भी बंद है और पिनोला में तीन दिन बाद हाईवे खुला है। लेकिन आवाजाही बेहद खतरनाक बनी हुइ हैं। लोग जान जोखिम में डालकर यहां पर पैदल आवाजाही कर रहे है। बता दें कि यहां हाईवे बंद होने से फंसे करीब 80 वाहनों में सवार यात्री और लोग हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे थे। वहीं श्रीनगर में तोताघाटी में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सातवें दिन से बंद हैं।

लोगों को काफी लंबा पड़ रहा सफर

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी में बंद होने से लोगों को मलेथा-चंबा-नरेंद्रनगर होते हुए ऋषिकेश और देहरादून जाना पड़ रहा है। इस मार्ग के जरिए आने जाने वाले लोगों को सफर काफी लंबा पड़ रहा है। वहीं, कौड़ियाला के समीप सिंगटाली में भी शनिवार सुबह हाईवे बंद हो गया। पीडब्लूडी के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी के मुताबिक तोताघाटी में मौसम खराब के चलते काम प्रभावित हुआ है। यहां रविवार तक हाईवे खोले जाने की कोशिश हैं।

Related posts

घर लौट रहे बाइक सवार की युवक की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Samar Khan

सुरक्षा कारणों का हवाला देकर राहुल की चुनावी यात्रा 23 तक टली

bharatkhabar

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार पर भेदभाव करने का लगाया आरोप 

Shubham Gupta