featured उत्तराखंड यूपी

उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में खत्म हुआ मतदान

poll उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में खत्म हुआ मतदान

लखनऊ/देहरादून।उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 67 विधानसभा सीटों और उत्तराखण्ड की 69 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है। आज हुए मतदान के दौरान कई बार बूथों से मशीनें खराब होने की खबरें आई तो कहीं पर राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं में झड़प देखने को मिली। उत्तराखंड में शाम 5 बजे तक 68 फीसदी मतदान हुआ है, लोगों ने चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जबकि उत्तर प्रदेश में 67 फीसदी लोगों ने अपने अधिकार का प्रयोग किया।

up election 2 1 उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में खत्म हुआ मतदान

यूपी के इन जिलों में हुआ मतदान

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सहारनपुर की बेहट, नकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन, गंगोह और बिजनौर जिले की नजीबाबाद, नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर में मतदान हुए।

अखिलेश ने की मतदान की अपील

लोगों को मतदान करने के की अपील करते हुए सूबे के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के विकास के लिए भारी संख्या में मतदान करें। प्रदेश की विकास कि गति बनाए रखने के लिए अपना वोट ज़रूर करें।’

उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में विवाद

हल्द्वानी के बनभूलपुरा जीजीआइसी में बने बूथ पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के चुनाव चिह्न वाली टोपी पहनकर पोलिंग बूथ तक पहुंचने पर विवाद हो गया। इस दौरान समर्थक की पुलिस के साथ मामूली झड़प हुई। आईटीआई में बने बूथ नंबर चार में मतदान करने आए लोगों को वोटर पर्ची पर मतदान न करने देने पर आपस में बहस हो गयी। इसके बाद पीठासीन अधिकारी ने हस्तक्षेप कर पर्ची से वोट डलवाने की इजाजत दी।

एसपी सिटी यशवंत सिंह ने गांधी प्राइमरी स्कूल के बूथ पर हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर बूथ के आसपास लगी भीड़ को हटवाया।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हुआ % मतदान

बिजनौर 67.2 %
बदायूं 65 %
पीलीभीत 66 %
सहारनपुर 72%
लखीमपुर_खीरी 65 %
संभल में 65 %
अमरोहा में 69%
बिजनौर में 67 %
बरेली में 65%
मुरादाबाद में 65%

चुनाव आयोग ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दोनों प्रदेशों में चुनाव खत्म होने के बाद केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आयोग क अधिकारियों ने कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं को बताया कि दोनों प्रदेशों में ,2403 वीवीपैड्स इस्तेमाल किए गए-EC,117 खराब EVM मशीनों को बदला गया।

Related posts

International Yoga Day: कल सुबह 6:30 बजे पीएम मोदी देश को करेंगे संबोधित

pratiyush chaubey

रेमडेसिवीर दवाई से होगा कोरोना का इलाज, क्या अब खत्म हो जाएगा कोरोना का रोना?

Mamta Gautam

बारिश में बढ़ जाएगा कोरोना? बड़ा खुलासा..

Mamta Gautam