featured देश

बारिश में बढ़ जाएगा कोरोना? बड़ा खुलासा..

rain 1 बारिश में बढ़ जाएगा कोरोना? बड़ा खुलासा..

कोरोना को दुनिया पर मौत बरसाते हुए करीब 6 महीनें हो चुके हैं। जिसमें अब तक कई लाख लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इस बीच बरसात शुरू होने वाली कई लोगों को लग रहा है कि, बरसात में क्या कोरोना बढ़ जाएगा। अगर आपके मन में भी कोरोना को लेकर ये सवाल उठ रहे हैं तो आज हम आपके इन्हीं सवालों का जवाब देने जा रहे हैं।इस मुद्दे पर डॉक्टर्स का कहना है कि, इंसान के शरीर का तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस होता है। जो कांस्टेंट बना रहता है।जब हम किसी के संपर्क में आते हैं तो इंफेक्शन ट्रांसफर करते हैं। हालांकि, अप्रत्यक्ष रूप से किसी सरफेस पर रहने वाले वायरस के वहां पर सरवाइव करने का समय बढ़ जाएगा। जबकि वायरस के ट्रांसमिशन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

corona 2 बारिश में बढ़ जाएगा कोरोना? बड़ा खुलासा..

जबकि हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि, बरसात या मॉनसून के मौसम सें ह्यूमिडिटी ज्यादा हो जाती है जिसके कारण हवा में घनत्व की मात्रा भी ज्यादा हो जाती है। ऐसे में ये वायरस किसी भी सतह पर गर्मी की दिनों की तुलना में ज्यादा लंबे समय तक रह सकते हैं। इस वजह से स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना के मामले इस मौसम में अधिक सामने आ सकते हैं।

बरसात के दिनों में आमतौर पर भी संक्रमण का खतरा अधिक होता है, ऐसे में लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होगी।यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड के एक शोध के अनुसार इस वायरस से जुड़े कई मामलों में 17 दिनों के बाद भी सतह पर कोरोना वायरस पाया गया है। एक्सपर्ट्स के अनुसार इन हालातों में ये कहना मुश्किल है कि बारिश के पानी के संपर्क में आने से कोरोना वायरस साफ या कमजोर हो जाएगा। वहीं, सिंगापुर और इंडोनेशिया जैसे देश जहां पूरे साल बारिश होती है, इस घातक वायरस के संक्रमण के मामले वहां भी मौजूद हैं।

https://www.bharatkhabar.com/china-blocking-indian-prime-minister-modis-personal-website-reports-say/
इस तरह अलग-अलग देशों के लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं। क्योंकि कोरोना की अभी तक कोई दवाी नहीं बन सकी है। इसलिए लोगों के अंदर इस महामारी को लेकर काफी डर बना हुआ है। इसलिए घर में रहें और सावधान रहें।

Related posts

अल्मोड़ा: बहुत जल्द हवाई सेवा होगी शुरू, हैलीपैड बनकर तैयार

pratiyush chaubey

Uttarakhand Bus Accident: पौड़ी गढ़वाल जिले में बड़ा सड़क हादसा, 25 लोगों की मौत

Rahul

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की स्वाइन फ्लू की स्थिति की समीक्षा

mahesh yadav