करियर

सरकारी नौकरी : 400 से ज्यादा असिस्टेंट की निकली जॉब , 45 हजार तक मिलेगी सैलरी

यूपी में आगामी महीनों में होंगी 33000 से ज्यादा भर्तियां, देखिए डिटेल्‍स

 

ग्रेजुएट कर चुके युवाओं के लिए सरकारी संस्थान में नौकरी का बेहतरीन मौका आया है।

यह भी पढ़े

Aamir Khan की बेटी का बर्थडे, बिकिनी में काटा केक , फ़ोटो हुई वायरल

 

सरकार के महत्वपूर्ण संस्थान भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) और उसके तहत आने वाले संस्थानों में 462 असिस्टेंट के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। 7 मई से शुरू हो चुकी भर्ती प्रक्रिया के तहत कैंडिडेट के पास ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।

job सरकारी नौकरी : 400 से ज्यादा असिस्टेंट की निकली जॉब , 45 हजार तक मिलेगी सैलरी

इस बारे में और ज्यादा जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.iari.res.in/ पर दी गई है। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 जून 2022 है।

35 से 45 हजार मिलेगी सैलरी

IARI संस्थान के लिए चयनित कैंडिडेट को प्रति महीने 35,400 रुपए सैलरी दी जाएगी और IARI मुख्यालय के लिए चुने गए कैंडिडेट को प्रति महीने 44,900 रुपए की सैलरी दी जाएगी। जहां तक जरूरी योग्यता की बात है तो कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा कैंडिडेट की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कैंडिडेट की आयु का निर्धारण 1 जून 2022 के अनुसार तय किया जाएगा।

यूपी में आगामी महीनों में होंगी 33000 से ज्यादा भर्तियां, देखिए डिटेल्‍स

 

कैटेगरी के हिसाब से ये हैं पदों का विवरण

असिस्टेंट (ICAR इंस्टीट्यूट)- 391 (जनरल-235, OBC-79, EWS-23, SC-41, ST-13, PwD-5) पदों पर कैंडिडेट का चयन किया जाएगा।

ESIC Recruitment 2021

असिस्टेंट (ICAR हेडक्वार्टर)- 71 (जनरल-44, OBC-16, EWS-3, SC-7, ST-1, PwD-3) पदों पर कैंडिडेट का चयन किया जाएगा।

ऐसा रहेगा सिलेक्शन प्रोसेस

असिस्टेंट के पदों पर कैंडिडेट का सिलेक्शन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। एग्जाम में पास हुए कैंडिडेट का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अंतिम रूप से नियुक्त किया जाएगा।

Related posts

बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने निकाली इन पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Rahul

गोवा पुलिस में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 734 पदों पर जानें कैसे करना होगा आवेदन

Kalpana Chauhan

UPTET Result 2021: आज घोषित होगा ‘UP TET- 2021’ का रिजल्ट, यहां करें चेक नतीजे

Rahul