featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज, मुश्किल में कांग्रेस, हरीश रावत और प्रीतम सिंह दिल्ली के लिए हुए तलब

हरीश रावत

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। यह मुश्किलें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ट्वीट के बाद बढ़ रही हैं। जिसमें उन्होंने पार्टी संगठन के कामकाज को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम हरीश रावत की नाराजगी कांग्रेस दल के विधायक नेता प्रीतम सिंह को लेकर हैं। वहीं कांग्रेस आलाकमान ने इन दोनों नेताओं को दिल्ली तलब किया है जानकारी के मुताबिक यह दोनों नेता कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। 

पूर्व सीएम हरीश रावत का ट्वीट

पूर्व सीएम हरीश रावत ने #चुनावी रूपी समुद्र के साथ ट्वीट करते हुए लिखा है कि “है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है, 

उन्होंने आगे लिखा कि सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है! फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है “न दैन्यं न पलायनम्” बड़ी उपापोह की स्थिति में हूंँ, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि भगवान केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम हरीश रावत की नाराजगी की वजह से कांग्रेस के सामने परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। वहीं कांग्रेस हाईकमान ने इस स्थिति को संभालने की कोशिश में जुटी हुई हैं। साथ ही पार्टी हाईकमान ने उत्तराखंड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को स्थिति को जल्द से जल्द संभालने के निर्देश दिए हैं।

वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड कांग्रेस के प्रमुख नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रीतम सिंह का नाम शामिल है यह नेता कल दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस में पड़ रही दरार को भरने की कोशिश की जाएगी। 

Related posts

आरक्षण को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत का मत, कहा आरक्षण को पूरा समर्थन

mahesh yadav

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढोतरी का सिलसिला जारी, आज पेट्रोल 18 पैसे और डीजल 21 पैसे हुआ महंगा

rituraj

सीलिंग के खिलाफ सारे बाज़ार बंद, रामलीला मैदान में महारैली

Rani Naqvi