featured उत्तराखंड राज्य

अल्मोड़ा: तेजी से बढ़ रहा है कोरोना कि तीसरी लहर का ग्राफ

Screenshot 2022 01 14 145829 अल्मोड़ा: तेजी से बढ़ रहा है कोरोना कि तीसरी लहर का ग्राफ

Nirmal Almora अल्मोड़ा: तेजी से बढ़ रहा है कोरोना कि तीसरी लहर का ग्राफनिर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा)

कोरोना की तीसरी लहर का ग्राफ प्रदेश में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रो में दूसरी लहर के समय मे ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिली थी। जिस पर सरकार ने लगभग अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम किया।

Screenshot 2022 01 14 145109 अल्मोड़ा: तेजी से बढ़ रहा है कोरोना कि तीसरी लहर का ग्राफ

अगर बात करे जनपद अल्मोड़ा की तो यही यहाँ के बेस मेडिकल कॉलेज जिलां चिकित्सालय के साथ रानीखेत सोमेश्वर धौलादेवी के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं पर आज तक इनको संचलन करने वाले टैक्निसिनो की भारी कमी है। साथ ही आईसीयू में भी काफी कमी है।

Screenshot 2022 01 14 145130 अल्मोड़ा: तेजी से बढ़ रहा है कोरोना कि तीसरी लहर का ग्राफ

हालांकि जनपद मुख्यालय में तो कुछ लोगो को इसके लिये ट्रेन कर आईसीयू तैयार है। जिसको लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि कोविड को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है और किसी भी प्रकार की समस्या नही है।

Screenshot 2022 01 14 145211 अल्मोड़ा: तेजी से बढ़ रहा है कोरोना कि तीसरी लहर का ग्राफ

लेकिन एक सवाल हर व्यकित का है कि 21 वर्ष बाद भी पर्वतीय क्षेत्रों की स्वास्थ्य समस्या क्यों बदहाल है। 

 

Related posts

दुल्हन को लेने जा रहा था दुल्हा, पुलिस ने भेज दिया सलाखों को पीछे, जानिए वजह

Shailendra Singh

बारिश में डूब गई सितारों की नगरी मुम्बई..

Rozy Ali

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक की पत्नी रोसमा मंसूर पर धन शोधन के आरोप

rituraj