featured यूपी

सीएम योगी ने दलित परिवार के घर खाया खाना, जमीन पर बैठे, पत्तल में खाई खिचड़ी, कुल्हड़ में पिया पानी  

WhatsApp Image 2022 01 14 at 2.14.10 PM सीएम योगी ने दलित परिवार के घर खाया खाना, जमीन पर बैठे, पत्तल में खाई खिचड़ी, कुल्हड़ में पिया पानी  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दलित समाज के साथ बैठकर खाना खाय। झुंगिया गेट स्थित दलित समाज के अमृतलाल भारती के घर सीएम योगी सहभोज में शामिल हुए। सीएम योगी ने यहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, जमीन पर बैठकर प्रेमभाव से खिचड़ी खाई।

WhatsApp Image 2022 01 14 at 2.14.11 PM सीएम योगी ने दलित परिवार के घर खाया खाना, जमीन पर बैठे, पत्तल में खाई खिचड़ी, कुल्हड़ में पिया पानी  

सीएम योगी ने दलित परिवार के घर खाया खाना

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तमाम पार्टियां अलग-अलग वर्ग को साधने में जुट गई हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दलित समाज के साथ बैठकर खाना खाय। झुंगिया गेट स्थित दलित समाज के अमृतलाल भारती के घर सीएम योगी सहभोज में शामिल हुए। सीएम योगी ने यहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, जमीन पर बैठकर प्रेमभाव से खिचड़ी खाई और अपने दादागुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की उस परंपरा को और समृद्ध किया जिसे उन्होंने जातीय भेदभाव को समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ाया था।

WhatsApp Image 2022 01 14 at 2.14.11 PM 1 सीएम योगी ने दलित परिवार के घर खाया खाना, जमीन पर बैठे, पत्तल में खाई खिचड़ी, कुल्हड़ में पिया पानी  

पत्तल में खाई खिचड़ी, कुल्हड़ में पिया पानी  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार देर शाम गोरखपुर पहुंचे थे। इसके बाद शुक्रवार दोपहर को सीएम झुंगिया गेट के पास रहने वाले अनुसूचित जाति के अमृतलाल भारती के आवास पहुंचे। भारती के यहां आयोजित सहभोज में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री ने बिना किसी औपचारिकता के जमीन पर बैठकर भोजन किया। पत्तल में परोसी गई खिचड़ी और कुल्हड़ में पानी पिया। सीएम योगी के साथ ही अमृतलाल भारती और बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने भी भोजन किया। इस मौके पर सीएम योगी ने भारती और उनके परिजनों से बड़ी ही आत्मीयता के साथ बातचीत के और सहभोज पर आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया।

WhatsApp Image 2022 01 14 at 2.14.10 PM 1 सीएम योगी ने दलित परिवार के घर खाया खाना, जमीन पर बैठे, पत्तल में खाई खिचड़ी, कुल्हड़ में पिया पानी  

पीएम मोदी के मंत्र से पूरा हो रहा बाबा साहब का सपना- योगी

दलित के घर सहभोज में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सहभोज सामाजिक समता की स्थापना का एक बड़ा और महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने सहभोज पर आमंत्रित कर खिचड़ी खिलाने के लिए अमृतलाल भारती और उनके परिजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी सामाजिक एकता के मिशन को लेकर सदैव आगे बढ़ी है। उन्होंने कहा कि विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद को आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने “सबका साथ-सबका विकास” का जो मंत्र दिया, उसे अंगीकार कर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सामाजिक समता के सपने को भी पूरा किया जा रहा है।

Related posts

राजन ने ठुकराया ”AAP” का प्रस्ताव, नहीं लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव

Breaking News

वाराणसी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया सोनभद्र का दौरा, कही बड़ी बात

sushil kumar

आमिर खान की टीम के 7 लोगों को कोरोना पॉजिटिव, ड्राइवर और रसोईया भी संक्रमित

Rani Naqvi