featured उत्तराखंड राज्य

अल्मोड़ा : बीते 7 दिनों से चल रहे नंदा महोत्सव का शोभायात्रा के साथ हुआ समापन

6 अल्मोड़ा : बीते 7 दिनों से चल रहे नंदा महोत्सव का शोभायात्रा के साथ हुआ समापन

Nirmal Almora अल्मोड़ा : बीते 7 दिनों से चल रहे नंदा महोत्सव का शोभायात्रा के साथ हुआ समापन रिपोर्टर : निर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा)

अल्मोड़ा में मां नंदा सुनंदा के डोले की शोभा यात्रा के साथ ही पिछले 7 दिन से चल रहा नंदा महोत्सव का समापन हो गया है। इस दौरान भारी संख्या में मौजूद लोगों ने मां नंदा सुनंदा के डोले के दर्शन किए और नम आंखों के साथ अगले साल फिर विराजने की कामना करते हुए डोले को विदा किया।

6 अल्मोड़ा : बीते 7 दिनों से चल रहे नंदा महोत्सव का शोभायात्रा के साथ हुआ समापन

विदाई का माहौल बिल्कुल वैसा ही भावुक कर देने वाला था जैसा घर की बिटिया की विदाई का ‌क्षण होता है। इस बीच मंदिर परिसर में पारंपरिक पूजा अर्चना करने के बाद डोला उठाया गया। नगर भर में विभिन्न स्थानों पर मौजूद लोगों ने पुष्प वर्षा कर डोले का अभिनंदन किया।

मंदिर परिसर से डोला लाला बाजार, बंसल गली होते हुए माल रोड पहुंचा। यहां से ड्योढ़ीपोखर में भेट करने के बाद पुनः माल रोड पहुंचा और फिर सीढ़ी बाजार होते हुए मुख्य बाजार गया वहां से बाजार के  पारंपरिक मार्ग से कैंट बाजार से दुगालखोला की ओर रवाना हुआ जहां  नौले में उसका पूजा अर्चना के बीच विसर्जन किया गया।

7 अल्मोड़ा : बीते 7 दिनों से चल रहे नंदा महोत्सव का शोभायात्रा के साथ हुआ समापन

 

Related posts

चैत्र नवरात्रि का पहला दिन आज, योगी ने ट्वीट कर दी शुभकामना

Aditya Mishra

इस फ्रांसीसी परिवार ने होली मनाने के लिए क्यों चुना यूपी का गांव, जानिए क्या है मामला

Aditya Mishra

विकास में होगी सबकी भागीदारी, योगी सरकार ने शुरू की ‘उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना’, जानिए इस योजना में क्या है खास

Neetu Rajbhar