featured उत्तराखंड

Uttarakhand: मनेरी डैम में भागीरथी नदी के टापू में फंसे 7 मजदूर, SDRF ने 3 को किया रेस्क्यू

768 512 15272071 thumbnail 3x2 maneri Uttarakhand: मनेरी डैम में भागीरथी नदी के टापू में फंसे 7 मजदूर, SDRF ने 3 को किया रेस्क्यू

Uttarakhand: जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर मनेरी डैम के पास भागीरथी नदी में बीती देर रात 7 मजदूर टापू में फंस गए। बताया जा रहा है कि नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण वैकल्पिक मार्ग बह गया।

ये भी पढ़ें :-

India Corona Case Update: देश में मिले 2841 नए केस, 9 लोगों ने तोड़ा दम

इस कारण मजदूर टापू के दूसरी ओर फंस गए। देर रात करीब 12:00 बजे एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तीन लोगों को टापू से रेस्क्यू कर बाहर निकाला. शेष चार लोगों को निकालने का काम जारी है।

एसबीआई एप पोस्ट उजेली के मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम बीती रात सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची। मनेरी डैम में भागीरथी नदी पर टापू में फंसे मजदूरों ने बताया कि वह मनेरी में मजदूरी करते हैं और यहीं डैम के पास रहते हैं।

अब तक 3 लोगों को टापू से रेस्क्यू कर निकाला सुरक्षित बाहर
एसडीआरएफ की टीम ने रस्सी की सहायता से रिवर क्रॉसिंग पुल बनाकर अब तक 3 लोगों को टापू से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला है। टापू पर फंसे चार अन्य लोगों को एक-एक करके टापू से बाहर निकाला जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन भागीरथी नदी पर जारी है।

Related posts

उप्रःराजमार्ग मंत्री कल,1224 करोड़ रुपये की लागत वाले (एनएच) कार्यों की आधारशिला रखेंगे

mahesh yadav

अमित शाह पहुंचे वृंदावन, BJP का बड़ा दांव, शुरू किया डोर-टू-डोर कैंपेन

Rahul

प्रयागराज : निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवीन्द्र पुरी बने अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष

Neetu Rajbhar