उत्तराखंड

जिलाधिकारी के निर्देश पर सार्वजनिक शौचालय को मिलेगा व्यावसायिक रूप

WhatsApp Image 2023 01 16 at 3.27.02 PM जिलाधिकारी के निर्देश पर सार्वजनिक शौचालय को मिलेगा व्यावसायिक रूप

नैनीताल

सूचना जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सार्वजनिक शौचालय को व्यावसायिक रूप देकर सतत विकास का नमूना पेश किया है। शौचालय का डिज़ाइन इस प्रकार का है कि वह पर्यटको व राहगीरों को अपनी ओर आकर्षित करता रहता है।

यह भी पढ़े

जोशीमठ पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, याचिकाकर्ता HC में रखें अपनी बात – SC 

 

सार्वजनिक शौचालय को डबल स्टोरी बनाकर उसको व्यावसायिक रूप देकर एक ओर जहां शौचालय मेंटेन की समस्या से निजात मिलेगा वहीं दूसरी ओर संचालक की आर्थिक भी सशक्त होगी।

WhatsApp Image 2023 01 16 at 3.27.03 PM 2 जिलाधिकारी के निर्देश पर सार्वजनिक शौचालय को मिलेगा व्यावसायिक रूप WhatsApp Image 2023 01 16 at 3.27.03 PM 1 जिलाधिकारी के निर्देश पर सार्वजनिक शौचालय को मिलेगा व्यावसायिक रूप

जिलाधिकारी ने बताया कि पर्यटन विभाग के सौजन्य से लगभग रुपये 38 लाख की लागत से इसे निर्मित किया जा रहा है। पारंपरिक कला व ब्रिटिश कालीन कला के मिश्रण से सार्वजनिक शौचालय व व्यवासिके आउटलेट निर्मित किया गया है। मुक्तेश्वर के भटेलिया में नीचे सार्वजनिक शौचालय व ऊपर व्यावसायिक आउटलेट निर्मित किया गया है जो कि एक साथ काम करेंगे। सार्वजनिक शौचालय में हाइजीन व सफाई व्यवस्था बनी रहे इसके इंसेंटिव के रूप मे संचालक कर्ता को व्यावसायिक आउटलेट भी दिया जाएगा।

WhatsApp Image 2023 01 16 at 3.27.02 PM जिलाधिकारी के निर्देश पर सार्वजनिक शौचालय को मिलेगा व्यावसायिक रूप WhatsApp Image 2023 01 16 at 3.27.03 PM जिलाधिकारी के निर्देश पर सार्वजनिक शौचालय को मिलेगा व्यावसायिक रूप

इस मॉडल को किफायती दाम के साथ ही आकर्षक भी बनाया गया हैं। इसमें पत्थर की दीवार, लकड़ी का फ्लोर व टिन से रूफ निर्मित की गई है।

Related posts

अंकिता भंडारी हत्याकांड : जांच कर रही SIT को मिली बड़ी कामयाबी, चिल्ला नहर से मोबाइल फोन हुआ बरामद

Rahul

ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक की खास पहल

pratiyush chaubey

सचिवालय में हुई 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक, ये लोग रहे उपस्थित

Aman Sharma