Breaking News featured उत्तराखंड देश

सचिवालय में हुई 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक, ये लोग रहे उपस्थित

WhatsApp Image 2021 02 05 at 4.50.22 PM सचिवालय में हुई 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक, ये लोग रहे उपस्थित

देहरादून। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत 268 विद्यालयों एवं मदरसों (267 विद्यालय एवं उत्तराखण्ड राज्य के एकमात्र अनुदानित रुड़की में स्थित मदरसा रहमानिया) में 916 स्मार्ट क्लास रूम के लिए 26,85,98,680 रुपये के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसे तकनीकी शिक्षण संस्थान भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं, जिन शिक्षण संस्थानों में कम से कम 25 प्रतिशत छात्र संख्या अल्पसंख्यक हो।

भारत सरकार द्वारा 90ः10 के अनुपात में वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है-

बता दें कि प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य अल्पसंख्यक बाहुल्य ब्लॉक एवं शहरों में स्मार्ट क्लास स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है, जिसके अन्तर्गत अल्पसंख्यक बाहुल्य ब्लॉक अथवा शहरों के ऐसे शिक्षण संस्थानों, जहां कम से कम 25 प्रतिशत अल्पसंख्यक छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हों, को भारत सरकार द्वारा 90ः10 के अनुपात में वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। जिसके चलते मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष शादाब शम्स, सचिव श्री एल. फैनई एवं प्रबन्ध निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण श्री सुरेश जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

भारत-श्रीलंका मैच: रोहित शर्मा ने जड़ा दोहरा शतक, श्रीलंका के सामने 393 रनों का लक्ष्य

Breaking News

LIVE: पीएम ने वन समृध्दि बनाने वाले युवाओं को बधाई दी

Rani Naqvi

अगले साल होंगे गोल्ड कोस्टा राष्ट्रमंडल खेल, अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिडे़गी भारतीय टीम

Breaking News