featured उत्तराखंड

उत्तराखंड: हल्द्वानी से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा होगी शुरू

helicopter उत्तराखंड: हल्द्वानी से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा होगी शुरू

कुमाऊं और गढ़वाल के बीच की दूरियां अब और भी कम हो जाएंगी। क्योंकि उत्तराखंड का सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के लिए हिंडन, देहरादून और पंतनगर से जल्द ही हवाई सेवा शुरू होगी। पिथौरागढ़ को तीन जगह से हवाई सेवा से जोड़ने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

एयर एलाइंस के साथ तकनीकी परीक्षण जारी

खबर है कि इसको लेकर स्पाइस जेट और एयर एलाइंस के साथ तकनीकी परीक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा हल्द्वानी से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा शुरू करने के लिए पवन हंस के साथ बातचीत चल रही है। बता दें कि मंत्रालय ने तीन स्थानों से हवाई सेवा संचालित करने के लिए स्पाइस जेट और एयर एलाइंस के साथ टेंडर में तकनीकी मूल्यांकन किया जा रहा है।

कुछ ही घंटे में लोग पहुंचेंगे पिथौरागढ़

बताया जा रहा है कि हवाई सेवा को शुरू करने से पिथौरागढ़ का सफर तो आसान होगा ही साथ ही समय भी काफी बचेगा। क्योंकि कुछ ही घंटे में लोग पिथौरागढ़ पहुंच सकते हैं। इसका सीधा फायदा प्रदेश के पर्यटन को मिलेगा।

Related posts

जमानत खारिज, 22 सितम्बर तक न्यायिक हिरासत में रहेगी रिया चक्रवर्ती

Trinath Mishra

5 मार्च 2022 का पंचांग: शनिवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Rahul

पानी की कमी से जूझ रहा बुंदेलखंड इलाका सरकार की प्राथमिकता : डा. चन्द्रमोहन

Rani Naqvi