featured देश यूपी राज्य

पानी की कमी से जूझ रहा बुंदेलखंड इलाका सरकार की प्राथमिकता : डा. चन्द्रमोहन

01 60 पानी की कमी से जूझ रहा बुंदेलखंड इलाका सरकार की प्राथमिकता : डा. चन्द्रमोहन

लखनऊ। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से ही गाय और गोवंश के संरक्षण की दिशा में गंभीर प्रयास शुरू किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में भाजपा सरकार लगातार गायों की नस्ल सुधारने और बेसहारा गोवंश का अवैध व्यापार रोकने का प्रयास शुरू हो गया है। प्रदेश पार्टी मुख्यालय में पार्टी प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने कहा कि बेसहारा गोवंश की समस्या के समाधान के लिए सरकार ने प्रदेश के 68 जिलों में वृहद गो संरक्षण केंद्र बनाने की तैयारी की है। 1.20 करोड़ रुपए प्रत्येक की लागत से बनने वाले इन संरक्षण केंद्रों का निर्माण समय से पूरा हो इसके लिए संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को जिम्मेदार बनाया गया है। प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने बताया कि पानी की कमी से जूझ रहा बुंदेलखंड इलाका सरकार की प्राथमिकता में है।

01 60 पानी की कमी से जूझ रहा बुंदेलखंड इलाका सरकार की प्राथमिकता : डा. चन्द्रमोहन

 

बता दें कि प्रदेश सरकार 10 करोड़ रुपए से अधिक की राशि से बुंदेलखंड इलाके में पंजीकृत गोशालाओं का सुदृढ़ीकरण करने जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुन्देलखण्ड के ललितपुर जिले के कल्याणपुर में गौंवश आश्रय स्थल का लोकार्पण किया है। चारे के अभाव में ही किसान अपने जानवरों को खुला छोड़ देते हैं जिससे अन्य कई समस्याएं पैदा होती हैं। सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अधिकारियों को खुले में घूमने वाले गोवंश की समस्या का हल खोजने के आदेश दिए थे। अब पहली बार प्रदेश सरकार ने इस समस्या का स्थाई समाधान खोजा है।

वहीं प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विशेष कर सूखा प्रभावित क्षेत्रों में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत अतिरिक्त चारा विकास कार्यक्रम की भी शुरुआत की है। जानवरों को हरा चारा मुहैया कराने के लिए सरकार ने बजट जारी कर दिया है। लघु व सीमांत किसानों को हरे चारे के लिए मुफ्त बीज और खाद मुहैया कराया जाएगा। ऐसे कई उपायों से भाजपा सरकार का कल्याणकारी और संवेदनशील चेहरा उजागर होता है। ऐसे प्रयास भाजपा सरकार में अनवरत जारी रहेंगे।

Related posts

पटरी पर ट्रेनों के टकराने के मामले में चालक निलंबित

Rani Naqvi

शरद पूर्णिमा की रात्रि में इस मंत्र के जाप से होगी रूपयों की बारिश

piyush shukla

पीएम मोदी करेंगे रामेश्वरम में कलाम पर बने स्मारक का उद्घाटन

Srishti vishwakarma