Breaking News featured देश मनोरंजन

जमानत खारिज, 22 सितम्बर तक न्यायिक हिरासत में रहेगी रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती
  • मुंबई || भारत खबर

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के प्रकरण में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने ट्रक की खरीद फरोख्त और इस्तेमाल करने के मामले में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है।

इससे पहले आज शाम को रिया चक्रवर्ती कोविड-19 फॉरेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया एनसीपी ने रिया को न्यायिक हिरासत में देने की मांग की थी कोर्ट में सुनवाई करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत यानी 22 सितंबर तक रिया चक्रवर्ती को एनसीबी के सुपुर्द कर दिया। 

नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने रिया चक्रवर्ती को न्यायिक हिरासत में लेने से पहले मेडिकल कराया मेडिकल के दौरान उसकी कोरोना की जांच भी कराई गई जिसमें उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इधर, एनसीबी ने रिया की गिरफ्तारी के बाद कहा कि वे पिछले तीन दिनों के दौरान रिया के जवाबों से संतुष्ट हैं और वे रिमांड की मांग नहीं करेंगे। 

एनसीबी के साउथ-वेस्टर्न रीजन के डिप्टी डायरेक्टर एम.ए. जैन ने पहले ही कहा था कि, हमें उनकी रिमांड की जरूरत नहीं है इसलिए हम न्यायिक हिरासत की मांग करेंगे। उन्होंने आगे कहा- हम उनकी जमानत का विरोध करेंगे।

एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा, “रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया और परिवार को सूचना करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।”

Rhea Chakraborty Case Live

आपको बता देंगे सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के प्रकरण में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती एनसीबी ड्रग्स के एंगल पर जांच पड़ताल कर रही है जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिया चक्रवर्ती के अलावा इससे पहले सुशांत सिंह के मैनेजर से सैमुअल मिरांडा और रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती से एनसीबी पूछताछ कर चुकी है और वह हिरासत में है।

स्टेप बॉय स्टेप कब क्या हुआ

  • सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती को मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि, जमानत अर्जी पर अभी कोर्ट में सुनवाई चल रही है। किसी भी वक्त फैसला इस पर आ सकता है।
  • रिया चक्रवर्ती को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया है। एनसीबी ने कोर्ट से न्यायिक हिरासत में रिया को भेजे जाने की मांग की है। 
  • मेडिकल चेकअप के बाद रिया चक्रवर्ती को वापस एनसीबी ऑफिस लाया गया था। थोड़ी देर में रिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
  • एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर एम.एम. जैन ने कहा- “रिया को रुटिन मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया था। उनकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने जो कुछ भी कहा वह गिरफ्तारी के लिए काफी है। हमने उन्हें गिरफ्तार किया है, इसका मतलब ये हैं कि हमारे पास इसके लिए पर्याप्त चीजें थी।”
  • अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के वकील ने मंगलवार को एनसीबी द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद कहा कि तीन एजेंसियां अभिनेत्री के पीछे इसलिए पड़ी हैं, क्योंकि उन्होंने ऐसे शख्स से प्यार किया जो ”नशे का आदी” था और जिसे “मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं” थीं।
  • एक्ट्रेस की गिरफ्तारी पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने खुशी जताई। उन्होंने गिरफ्तारी के फौरन बाद ट्वीट किया। श्वेता ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ लिखा, ‘भगवान हमारे साथ हैं।’  
  • रिया करीब साढ़े 10 बजे कार से दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के दफ्तर पहुंची थीं। इस दौरान मुंबई पुलिस गाड़ी उनकी सुरक्षा के लिए कार के साथ-साथ चल रही थी। एनसीबी ने रिया से रविवार को छह घंटे और सोमवार को आठ घंटे तक पूछताछ की थी।
  • सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स एंगल से जांच करते हुए मंगलवार को एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एनसीबी रिया से घंटों तक की पूछताछ कर चुकी है। आज लगातार तीसरे दिन रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और एजेंसी ने दफ्तर से एक्ट्रेस को अपने कब्जे में ले लिया।
  • सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि इस मामले में उजागर हो गया कि रिया चक्रवर्ती के ड्रग पैडलर्स के साथ संबंध थे। यह अब पुख्ता हो गया, जिसकी वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को उसके खिलाफ जरूर सबूत मिले होंगे। वहीं, एक्ट्रेस की गिरफ्तारी पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने खुशी जताई। उन्होंने गिरफ्तारी के फौरन बाद ट्वीट किया। श्वेता ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ लिखा, ‘भगवान हमारे साथ हैं।

Related posts

इस मामले में रिया चक्रवर्ती ने दीपिका पादुकोण को पीछे छोड़ा, हर तरफ हो रही वाहवाही

Shailendra Singh

तेजस्वी यादव का बीजेपी पर तंज, दिल्ली के मतदाताओं ने ‘असली राष्ट्रवाद’ अपनाकर सही रास्ता चुना है

Rani Naqvi

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, 31 जुलाई तक लागू करें वन-नेशन, वन-राशन कार्ड स्कीम

pratiyush chaubey