उत्तराखंड

उत्तराखंड : चार धाम , बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा 2022 कपाट खुलने हेतु देव डोलियों का धामों के लिए प्रस्थान कार्यक्रम

chardham yatra उत्तराखंड : चार धाम , बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा 2022 कपाट खुलने हेतु देव डोलियों का धामों के लिए प्रस्थान कार्यक्रम

चार धाम शुरू होने वाले हैं । इसके लिए प्रसाशन ने सभी तैयारियां शुरू कर ली हैं । मीडिया प्रभारी ने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा सूचनार्थ जारी की है ।

यह भी पढ़े

 

Amazon के 14% शेयर लुढ़कते ही जेफ बेजोस के डूबे 13 बिलियन डॉलर

श्री केदारनाथ धाम

• कपाट खुलने की तिथि
6 मई शुक्रवार
समय प्रात: 6.25

 

भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली के प्रस्थान का कार्यक्रम

•भैरव पूजा शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में शायंकाल 1 मई रविवार
• भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली धाम प्रस्थान‌ शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से 2 मई सोमवार प्रात: 9 बजे।

• 2 मई प्रथम पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी प्रवास
• 3 मई मंगलवार गुप्तकाशी से 8 बजे प्रात: फाटा प्रस्थान एवं प्रवास।

• 4 मई बुधवार फाटा से प्रात: 8 बजे श्री गौरामाई मंदिर गौरीकुंड प्रस्थान एवं प्रवास

• 5 मई बृहस्पतिवार गौरीकुंड से प्रात: 6 बजे भगवान की पंचमुखी डोली श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान।

• 6 मई शुक्रवार प्रात: 6 बजकर 25 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे।

(2) श्री बदरीनाथ धाम

•कपाट खुलने की तिथि
8 मई रविवार
समय : 6 बजकर 15 मिनट

• श्री बदरीविशाल
देवडोली प्रस्थान कार्यक्रम

• 6 मई शुक्रवार प्रात:9 बजे श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ से आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी सहित तेल कलश गाडू घड़ा के साथ श्री बदरीनाथ धाम के रावल जी, मंदिर समिति के आचार्य एवं डिमरी पंचायत के प्रतिनिधियों का योगध्यान बदरी प्रस्थान एवं प्रवास।

• 7 मई शनिवार प्रात: योग बदरी पांडुकेश्वर से आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, रावल जी सहित देवताओं के खजांची श्री कुबेर जी एवं भगवान के सखा उद्धव जी, तेल कलश गाडू घड़ा पांडुकेश्वर से प्रात: 9 बजे श्री बदरीनाथ धाम को प्रस्थान ।

• 8 मई प्रात: 6 बजकर 15 मिनट पर शीतकाल हेतु श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

(3) श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि

श्री गंगोत्री धाम 3 मई मंगलवार दोपहर 11.15 बजे पूर्वाह्न

(4) श्री यमुनोत्री धाम

कपाट खुलने की तिथि 3 मई मंगलवार अपराह्न दिन
12.15 बजे।

• पवित्र गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब जी एवं लोकपाल तीर्थ के कपाट रविवार 22 मई को खुलेंगे।

 

Related posts

रामेश्वर घाट पर राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए प्रकाश पंत

bharatkhabar

उत्तराखंडः मुख्य सचिव ने ली राज्य स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक, लिंगानुपात में सुधार को लेकर दिये दिशे-निर्देश

Shagun Kochhar

अल्मोड़ा: हरेला पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी ने किया पौधारोपण

pratiyush chaubey