Life Style हेल्थ

तेज धूप छीन सकती है आपके बालों की चमक, अपनाएं ये घरेलू तरीक़े, ऐसे करें बचाव

hair तेज धूप छीन सकती है आपके बालों की चमक, अपनाएं ये घरेलू तरीक़े, ऐसे करें बचाव

गर्मी के मौसम में ड्राईनेस और ब्रेकआउट्स केवल स्किन की ही समस्‍या नहीं होती। बल्कि बालों को भी ये डैमेज करते हैं।

यह भी पढ़े

IPL LIVE – रवींद्र जडेजा ने छोड़ी CSK की कप्तानी, धोनी को फिर सौंपी कमान

ऐसे में समर में हेयर केयर पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी होता है।तेज धूप की वजह से बालों की नमी और चमक गायब होने लगती है और पसीने और धूल के कारण बाल चिपचिपे हो सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि गर्मियों में इनका सही तरीके से देखभाल किया जा सके।

ऐसे करें गर्मियों में बालों की केयर

Hair Loss 1024x400 तेज धूप छीन सकती है आपके बालों की चमक, अपनाएं ये घरेलू तरीक़े, ऐसे करें बचाव

 

लगाएं मेथी का हेयर पैक

गर्मी के मौसम में अगर आप डैंड्रफ और बालों में खुजली से परेशान हैं तो आपके लिए मेथी हेयर पैक काफी फायदेमंद हो सकता है। मेथी के बीज स्कैल्प को इंफेक्शन को हटाने का काम करते हैं जिससे बाल अंदर से मजबूत रहते हैं। इसे बनाने के लिए आप मेथी के कुछ बीजों को रात भर पानी में भिगोकर रख दें और सुबह इन्‍हें पीस लें। अब इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और आधे घंटे के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें। इसे पानी से अच्छी तरह धो लें। कुछ ही इस्‍तेमाल के बाद आपके बालों में चमक और अंतर नजर आने लगेगा।

white Hair तेज धूप छीन सकती है आपके बालों की चमक, अपनाएं ये घरेलू तरीक़े, ऐसे करें बचाव

अंडा और शहद का मिक्स कर लगाएं हेयर पैक

आप बालों को मजबूत बनाने और बालों में शाइल लाने के लिए इस पैक का इस्‍तेमाल वीक में एक दिन कर सकते हैं। सबसे पहले एक कटोरी में एक अंडे को तोड़ें और इसमें एक चम्मच सिरका और शहद मिलाएं। उन्हें अच्छी तरह से फेंटें और स्कैल्प में इसे मसाज करें। बीस मिनट के लिए गर्म तौलिये को इस पर लपेट लें। ऐसा करने से आपके बाल शाइनी और मजबूत बनेंगे।

hair तेज धूप छीन सकती है आपके बालों की चमक, अपनाएं ये घरेलू तरीक़े, ऐसे करें बचाव

केले का बनाएं पैक

केले का हेयर पैक बालों में चमक लौटाने का काम करता है। इसके लिए एक कटोरी में केले का गूदा मैश करें और इसमें शहद डालें। इसे अच्‍छी तरह फेटकर बालों पर पैक की तरह लगाएं। 20 मिनट बाद बालों को धो लें। बाल सॉफ्ट और शाइनी दिखेंगे ।

hair tips home तेज धूप छीन सकती है आपके बालों की चमक, अपनाएं ये घरेलू तरीक़े, ऐसे करें बचाव

Related posts

कोरोना के संक्रमण से बचाएंगे सीएचसी पीएचसी के कर्मचारी

sushil kumar

कसरत से दूर होती है भूलने की बीमारी

bharatkhabar

अपने पार्टनर को खुश करने के लिए अपनाएं ये तरीके

Rahul srivastava