featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में 3 और 4 दिसंबर को बनवा सकते हैं वोट, बूथ पर मिलेंगे बीएलओ

bihar vote 24534f46 ff11 11e5 89a7 e0427befb59e उत्तराखंड में 3 और 4 दिसंबर को बनवा सकते हैं वोट, बूथ पर मिलेंगे बीएलओ

 

अगर आपका अभी तक वोट नहीं बना है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है । अब आप भी वोट बना सकते हैं ।

यह भी पढ़े

राहुल गांधी के करीबी को मिलेगी हिमाचल में कांग्रेस CM की कुर्सी !, भारत जोड़ो यात्रा में बेटे संग शामिल हुई प्रतिभा सिंह

 

आपको बता दें कि निर्वाचन विभाग की ओर से प्रदेशभर में 9 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच मतदाता पहचान पत्र का अभियान चलाया जा रहा है। ताकि जिसके वोट नहीं बने हैं उनके वोट बनाए जा सकें । बता दें कि 3 और 4 दिसंबर को आपको आपके नजदीकी बूथ पर ही बीएलओ बैठे मिल जाएंगे । ध्यान रहे कि वोट बनाने के लिए आप अपने दस्तावेज साथ लेकर जाएं ।

दस्तावेज के साथ यह फॉर्म ले जाना है जरूरी

फॉर्म-6 – नए मतदाता बनने के लिए,  फॉर्म-6 ख – स्वेच्छा से आधार नंबर अपडेट कराने के लिए, फार्म-7 – मतदाता सूची से नाम हटाने या नाम जोड़ने के लिए, फार्म-8 – वोटर लिस्ट से जुड़ी कोई गलती ठीक कराने, दूसरा मतदाता पहचान पत्र बनवाने और पता बदलने आदि के लिए ।

24 02 16 Agartala Voters at TTAADC election 1 उत्तराखंड में 3 और 4 दिसंबर को बनवा सकते हैं वोट, बूथ पर मिलेंगे बीएलओ

आपको बता दें कि नए मतदाताओं के आवेदन में उनके परिजन के वोटर कार्ड नंबर लिए जाएंगे। उसी नंबर के साथ उनको जोड़ा जाएगा । ताकि मतदान के दिन पूरा परिवार एक ही जगह वोट डाले। हालांकि निर्वाचन कार्यालय की ओर से दिव्यांगों के लिए भी इस बार अलग प्रावधान किए गए हैं।

Related posts

CBI कोर्ट ने सुनाई IRS ऑफिसर अरविंद मिश्रा को छह साल की सजा, लगाया डेढ़ लाख का जुर्माना

Rahul

Tejashwi Yadav Became Father: तेजस्वी यादव के घर किलकारी गूंजी, पत्नी राजश्री यादव ने दिया बच्चे को जन्म

Rahul

पाकिस्तान मुस्लिम लीग के अध्यक्ष पद से मुशर्रफ ने दिया इस्तिफा

rituraj