December 6, 2023 12:49 am
featured क्राइम अलर्ट यूपी

पूर्व मंत्री याकूब का बेटा भूरा गिरफ्तार, 8 महीने से पुलिस को थी तलाश

bhoora पूर्व मंत्री याकूब का बेटा भूरा गिरफ्तार, 8 महीने से पुलिस को थी तलाश

मेरठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई में पूर्व मंंत्री याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। भूरा की गिरफ्तारी गाजियाबाद के एक आलीशान अपार्टमेंट से हुई है। भगोड़े भूरे की तलाश में पुलिस ने कई टीमों की गठन किया था। जिसके बाद अब आखिरकार पुलिस को सफलता हासिल हुई है।

यह भी पढ़ें:- धर्म, संस्कृति व राष्ट्र रक्षा के प्रति आग्रही बनाती है सिख गुरुओं की परंपरा: मुख्यमंत्री

भूरा गैंगस्टर समेत कई मामलों में वांछित चल रहा था। अब पुलिस को याकूब और उसके दूसरे बेटे इमरान की तलाश है। 8 महीने बाद हासिल हुई इस सफलता से पुलिस के हौसले बुलंद हैं। पुलिस फिरोज उर्फ भूरे से पूछताछ कर रही है। इस ऑपरेशन को सफलता एसपी सिटी पीयूष सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम को मिली है।

आपको बता दें कि 31 मार्च 2022 को याकूब की हापुड़ रोड वाली मीट फैक्ट्री में कई विभागों की टीम ने एक साथ छापा मारा थाछ जहां अवैध तरीके से मीट को पैक किया जा रहा था मौके से कई कर्मचारियों को गिरफ्तार भी किया गया था।

इस मामले के बाद याकूब, उसके बेटे, इमरान और फिरोज समेत 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज है। याकूब की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस लगातार दबिश दे रही है। याकूब और इमरान पर 50-50 हजार का इनाम भी घोषित है।

Related posts

“AAP” के 20 अयोग्य विधायकों की याचिका पर सुनवाई करेगा दिल्ली हाईकोर्ट

Breaking News

पुलिस शहीद दिवस के मौके पर शहादतों को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी

mahesh yadav

पानी की कमी से जूझ रहा बुंदेलखंड इलाका सरकार की प्राथमिकता : डा. चन्द्रमोहन

Rani Naqvi