उत्तराखंड

उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में सीएम धामी ने बेरोजगारों को दिया तोहफा, लिए ये बड़े निर्णय

dhami meeting उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में सीएम धामी ने बेरोजगारों को दिया तोहफा, लिए ये बड़े निर्णय

कल सीएम पद की शपथ लेकर उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी एक्शन मोड में हैं। शपथ लेते ही धामी ने देर रात कैबिनेट की पहली बैठक ली। और इसमें उन्होंने युवाओं और बेरोजगारों के हित में कई अहम फैसले लिए।

22 हजार पदों पर नौकरी देने के प्रस्ताव को मंजूरी

राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सचिवालय में सीएम धामी की पहली बैठक में 22 हजार पदों पर सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इस प्रस्ताव के साथ ही करीब 20 हजार उपनल कर्मचारियों को समान काम का समान वेतने देने के लिए सीएम की तरफ से एक समिति का गठन भी किया गया है।

रोजगार के क्षेत्र में कई कार्य किए जाएंगे

बता दें सीएम पद का नेता चुने जाने के बाद धामी ने साफ कर दिया था कि उनके कार्यकाल में युवाओं और रोजगार के क्षेत्र में कई कार्य किए जाएंगे। इसी क्रम में उन्होंने पहली बैठक में ही ये निर्णय लेकर अपनी मंशा दिखा दी है, कि सरकार भविष्य में बेरोजगारों और प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दी जानकारी

सचिवालय में हुई बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि नौजवानों और बेरोजगारों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इसके अलावा राज्य की तात्कालिक जरूरतों के बारे में भी कुछ फैसले किए गए जिनसे राज्य को फायदा होगा।

धामी कैबिनेट की पहली बैठक में लिए गए बड़े निर्णय। जिसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दी

बैकठ में लिए गए 6 संकल्प

बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का भी लिया गया संकल्प

दलित वर्ग के उत्थान के लिए लिया गया संकल्प

कोविड पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए लिया गया संकल्प

महिलाओं के उत्थान को लेकर के लिए गए संकल्प

7 फैसलों पर लिए गए निर्णय

अतिथि शिक्षकोंक बढ़ा वेतन

15 हजार से 25 हजार हुआ वेतन

गेस्ट टीचरों गृह जनपद में मिलेगी नियुक्ति

पॉलिटेक्निक संविदा कर्मचारियों को बाहर किया गया वह फिर से नियुक्ति दी जाएगी

मनरेगा के रिक्त पदों को आउटसोर्सिंग से भरा जाएगा

जिला रोजगार कार्यालय में आउटसोर्सिंग एजेंसी के रूप में काम करेगा

पुलिस कर्मियों के ग्रेड पर को लेकर 3 सदस्य कैबिनेट की उप समिति बनाई गई

उपनल कर्मचारियों की मांगों को लेकर हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में बनाई गई उप समिति

22000 रिक्त सरकारी नौकरियों के पदों को जल्द भरा जाएगा बैकलॉग के पदों को भी जल्द भरा जाएगा

Related posts

अल्मोड़ा -बागेश्वर जनपद लोगों के लिए बड़ी खबर, प्रदेश सरकार बनाएगी विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच

Nitin Gupta

अल्मोड़ा: भगवान के दर्शन कर की नए साल की शुरूआत, मंदिरों के बाहर लगी भक्तों की लंबी लाइनें

Rahul

ऋषिकेश: सीएम तीरथ ने 500 बेड के कोविड सेंटर का किया उद्घाटन

pratiyush chaubey