#Meerut Breaking News featured यूपी हेल्थ

मेरठ में सामने आई बड़ी गड़बड़ी, बिना वैक्सीन दे दिया सर्टिफिकेट

मेरठ में सामने आई बड़ी गड़बड़ी, बिना वैक्सीन दे दिया सर्टिफिकेट

मेरठ: कोरोना वैक्सीन का टीका देशभर में लगाया जा रहा है। इसके साथ ही सभी लोगों को सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। इसे ऑनलाइन भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

बिना वैक्सीन दे दिया सर्टिफिकेट

मेरठ में एक महिला के साथ अजीब घटना हुई। मेडिकल कॉलेज में पहले उसे टीकाकरण देने से मना कर दिया गया। लेकिन जब वह घर लौटी तो उसे ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ।

वृद्ध महिला के अनुसार उसने अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा था, लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचने के बाद वहां उसका टीकाकरण नहीं हो पाया।

भेज दिया ऑनलाइन सर्टिफिकेट

शास्त्री नगर की रहने वाली सुधा अग्रवाल जब घर पहुंची तो उन्हें ऑनलाइन सर्टिफिकेट मिल गया था। यह सर्टिफिकेट उन्हीं लोगों को मिलता है, जिनका टीकाकरण हो चुका है।

ऐसे में इस बड़ी धांधली पर महिला ने नाराजगी जताई। उसके अनुसार यह बहुत बड़ी लापरवाही है। बिना टीकाकरण के सर्टिफिकेट देना मेरठ के मेडिकल कॉलेज की बड़ी गड़बड़ी को दर्शाता है।

Related posts

इस बार 12 अप्रैल को पड़ रही सोमवती अमावस्या, व्रत रखने से मिलता है ये लाभ

Aditya Mishra

रेल हादसे के बाद 40 ट्रेनों के बदले गए रूट, कई ट्रेनें रद्द

Pradeep sharma

अवैध धार्मिक स्थलों से संबंधित मामले को सुप्रीम कोर्ट ने संबंधित हाईकोर्ट को भेजा

Rani Naqvi