देश featured राज्य

अवैध धार्मिक स्थलों से संबंधित मामले को सुप्रीम कोर्ट ने संबंधित हाईकोर्ट को भेजा

sc-hc

नई दिल्ली। देशभर में बने अवैध धार्मिक स्थलों के मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सभी मामलों को संबंधित हाईकोर्ट को वापस भेज दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हाईकोर्ट राज्यों की भौगोलिक परिस्थितियों से ज्यादा वाकिफ हैं| वे इन मामलों को आसानी और अच्छे ढंग से सुलझा सकते हैं। सार्वजनिक स्थलों पर अवैध धार्मिक स्थलों का यह मामला सुप्रीम कोर्ट में 2006 से लंबित है।

sc-hc
sc-hc

बता दें कि इसमें ऐसे धार्मिक स्थलों को हटाने संबंधी गुजरात हाईकोर्ट के आदेश को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सरकार का कहना था कि इससे कानून-व्यवस्था खराब हो सकती है। उस समय कोर्ट ने ऐसे धार्मिक स्थलों के बारे में राज्यों को कई दिशा-निर्देश जारी किए थे। कोर्ट ने कहा था कि राज्य सरकारें ऐसे धार्मिक स्थलों की सूची बनाएं और यह बताएं कि कौन से धार्मिक स्थल बहुत पुराने हैं जिन्हें नियमित किया जा सकता है। उन्हें छोड़ कर बाकी सभी अवैध धार्मिक स्थल ढहाए जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में कहीं भी सार्वजनिक स्थान पर अवैध धार्मिक स्थल न बने।

Related posts

हृदय रोग संस्थान में लगी आग का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, उच्च स्तरीय समिति का किया गठन

Aditya Mishra

kumari ashu

गोवा के राज्यपाल ने रखी राम मंदिर में शबरी और केवट की मूर्तियां रखने की मांग

Rani Naqvi