featured यूपी राज्य हेल्थ

यूपी के तीन जिलों में जीका वायरस ने पसारे पैर, कानपुर और कन्नौज के बाद लखनऊ सामने आए मामले

ZIKA यूपी के तीन जिलों में जीका वायरस ने पसारे पैर, कानपुर और कन्नौज के बाद लखनऊ सामने आए मामले

लखनऊ || उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे जीका वायरस संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। अब कानपुर और कन्नौज के बाद 2 नए मरीज राजधानी लखनऊ से भी मिले हैं। राजधानी से 2 नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच में और तेजी लाने के निर्देश जारी किए हैं। 

राजधानी में मिले यह दोनों मरीज अलग-अलग इलाके से है। हालांकि अभी तक प्रदेश में 4468 लोगों की जांच हो चुकी है। जिनमें से 108 मरीज सामने आ चुके हैं। 

ये भी पढ़े : लगातार आठवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में स्थिरता जारी, जानें क्या है आपके शहर का हाल

जिका वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले कानपुर से सामने आए हैं। यहां अकेले 105 मरीज मिले हैं। वही कन्नौज में केवल एक मरीज पाया गया है। वही राजधानी लखनऊ से 2 मरीज जिका वायरस संक्रमित पाए गए।

वही संक्रमण को रोकने के लिए अस्पताल में भर्ती सभी बुखार के मरीजों का जीका वायरस टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। 

लखनऊ से मिले जीका वायरस संक्रमित यह दोनों व्यक्ति हुसैनगंज और एलडीए कॉलोनी के निवासी हैं। जिनमें से एक महिला और एक पुरुष है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन दोनों व्यक्तियों की जीका वायरस संक्रमित होने की पुष्टि के साथ हैं स्वास्थ्य विभाग में हलचल सी मच गई। और दोनों के निवास क्षेत्र में देर रात स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और वहां एंटी लार्वा गतिविधि चलाई गई। साथ ही आसपास के लोगों को जीका वायरस के प्रति जागरूक भी किया गया।

Related posts

दिल्ली में रिश्ता हुआ शर्मसार, चाची ने अपने प्रेमी से करवाया भतीजी का रेप

lucknow bureua

रामवीर उपाध्याय ने साधा केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना

kumari ashu

बंगाल विधानसभा 2021: टीएमसी, बीजेपी के बाद कांग्रेस ने जारी की 13 उम्मीदवारों की पहली सूची

Sachin Mishra