featured यूपी राज्य हेल्थ

यूपी के तीन जिलों में जीका वायरस ने पसारे पैर, कानपुर और कन्नौज के बाद लखनऊ सामने आए मामले

ZIKA यूपी के तीन जिलों में जीका वायरस ने पसारे पैर, कानपुर और कन्नौज के बाद लखनऊ सामने आए मामले

लखनऊ || उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे जीका वायरस संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। अब कानपुर और कन्नौज के बाद 2 नए मरीज राजधानी लखनऊ से भी मिले हैं। राजधानी से 2 नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच में और तेजी लाने के निर्देश जारी किए हैं। 

राजधानी में मिले यह दोनों मरीज अलग-अलग इलाके से है। हालांकि अभी तक प्रदेश में 4468 लोगों की जांच हो चुकी है। जिनमें से 108 मरीज सामने आ चुके हैं। 

ये भी पढ़े : लगातार आठवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में स्थिरता जारी, जानें क्या है आपके शहर का हाल

जिका वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले कानपुर से सामने आए हैं। यहां अकेले 105 मरीज मिले हैं। वही कन्नौज में केवल एक मरीज पाया गया है। वही राजधानी लखनऊ से 2 मरीज जिका वायरस संक्रमित पाए गए।

वही संक्रमण को रोकने के लिए अस्पताल में भर्ती सभी बुखार के मरीजों का जीका वायरस टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। 

लखनऊ से मिले जीका वायरस संक्रमित यह दोनों व्यक्ति हुसैनगंज और एलडीए कॉलोनी के निवासी हैं। जिनमें से एक महिला और एक पुरुष है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन दोनों व्यक्तियों की जीका वायरस संक्रमित होने की पुष्टि के साथ हैं स्वास्थ्य विभाग में हलचल सी मच गई। और दोनों के निवास क्षेत्र में देर रात स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और वहां एंटी लार्वा गतिविधि चलाई गई। साथ ही आसपास के लोगों को जीका वायरस के प्रति जागरूक भी किया गया।

Related posts

Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर पायें खूबसूरत और दमकता चेहरा, अपनायें ये आसान होम रेमिडी

Kalpana Chauhan

इस्लामाबाद में होने वाला दक्षेस सम्मेलन स्थगित

bharatkhabar

ममता ने दिया पूर्व सीएम के हालत बिगड़ने पर मदद का भरोसा

Rani Naqvi