featured लाइफस्टाइल

Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर पायें खूबसूरत और दमकता चेहरा, अपनायें ये आसान होम रेमिडी

karwa Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर पायें खूबसूरत और दमकता चेहरा, अपनायें ये आसान होम रेमिडी

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि करवा चौथ पर कैसे पा सकती हैं आप खूबसूरत और दमकता चेहरा। तो देर किस बात की है, जानते हैं कैसे आपको इन घरेलु उपायों की मदद से मिल सकता है करवाचौथ पर चांद सा चेहरा।

गुलाब पाउडर फेस पैक:

गुलाब पाउडर फैस पैक को बनाने के लिये, कच्चे दूध में मिलाकर पेस्ट बना लें, इसके बाद इसमें एलोवेरा जेल और शहद मिलायें फिर एक चम्मच गुलाबजल मिलाकर चेहके पर 10 से 15 मिनट तक लगायें।  बता दें कि ये पैक स्कीन को सॉफ्ट बनाता है। साथ ही ये पैक देगा आपको ग्लोइंग स्कीन।

कच्चा दूध:

कच्चा दूध  त्वचा को चमकदार बनाने का काम करता है, दूध में लैक्टिक एसिड  पाया जाता है जो कि स्किन से बैक्टीरिया को हटाकर स्कीन की गहराई से सफाई करता है।

 एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल चेहरे को क्लीन करता है, बता दें कि एलोवेरा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाया जाता है. इसे लगाने से चेहरे पर चमक बनी रहती है।

 शहद

स्किन पर शहद लगाने से सूजन घटती है  साथ ही ये हानिकारक बैक्टीरिया को भी मारता है, शहद चेहरे पर दाग धब्बों को भी कम करता है।

इन घरेलु नुस्खों से आप पा सकती हैं खूबसूरत दमकता चेहरा, और पार्लर जाने के झंझट से भी बचा जा सकता है।

 

Related posts

ट्रक और ऑटों में जबरदस्त भिड़ंत, 11 की मौत, सीएम दास ने जताया दुख

Vijay Shrer

दशहरा, दिवाली पर भक्तों के लिए नहीं खुलेंगे जगन्नाथ मंदिर के द्वार

Neetu Rajbhar

मंत्रिमडल ने कृषि क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत-लेबनान के बीच समझौता ज्ञापन को दी स्वीकृति 

mahesh yadav