featured देश यूपी राज्य

रेल रोको अभियान : केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान रेलवे ट्रैक पर कर रहे है प्रदर्शन, प्रशासन हुआ अलर्ट

download 4 1 रेल रोको अभियान : केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान रेलवे ट्रैक पर कर रहे है प्रदर्शन, प्रशासन हुआ अलर्ट

केंद्रीय कानूनों के विरोध में सोमवार यानी आज भारतीय किसान यूनियन ने ‘रेल रोको अभियान’ का आवाहन किया। तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को लेकर उत्तर प्रदेश प्रशासन सतर्क हो गया है व प्रदेश के 14 जिलों में खासकर पुलिस बल व सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

प्रदेश प्रशासन की ओर से जारी निर्देश 

  • किसान आंदोलन को देखते हुए लखनऊ में धारा 144 लगाई गई।
  • रेल रोको आंदोलन को लेकर लखनऊ पुलिस अलर्ट पर।
  • लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने कमर कस ली है।
  • कमिश्नर डीके ठाकुर ने सभी डीएसपी,एडीसीपी, एसीपी थाना प्रभारियों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
  • आंदोलन की आड़ में अराजकता नहीं होनी चाहिए।
  • पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने लोगों से अपील की है।
  • किसी के बहकावे में आकर रेल रोको आंदोलन में शामिल ना हो।
  •  दूसरों पर भी इसमें शामिल होने का दबाव न डालें।
  • अन्यथा लखनऊ पुलिस कड़ी कार्रवाई करने को बाध्य होगी।

संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से रेल रोको अभियान के तहत लखीमपुर खीरी हिंसा में किसानों के अनुसार कथित रूप से साजिश करने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय सिंह के को बर्खास्त करने व तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को वापसी की मांग की जा रही है।

हालांकि 6 घंटे तक चलने वाले इस रेल रुको अभियान को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने अपील की है। साथ ही रेलवे प्रशासन को आश्वस्त किया है कि आंदोलन के दौरान रेलवे की संपत्ति का कोई नुकसान नहीं होगा।

Related posts

जानिए क्यों जरूरी है ग्रीन पिन, SBI ग्राहक ऐसे आसान स्टेप्स में करें पिन जनरेट

Trinath Mishra

खुदरा निवेशकों को पीएम मोदी की नई सौगात, आरबीआई की दो ग्राहक केंद्रित पहलों का किया शुभारंभ

Neetu Rajbhar

 उत्तराखंडःस्टिंग मामले पर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी,सीएम ने कहा मंशा साफ होनी चाहिए

mahesh yadav