featured यूपी राज्य

भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष अजय भराला ने की प्रेस वार्ता, मोदी-योगी सरकार की योजनाएं किसानों के लिए बताया कल्याणकारी

cd6c6baa ead6 49a3 b509 ee2b2656b292 भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष अजय भराला ने की प्रेस वार्ता, मोदी-योगी सरकार की योजनाएं किसानों के लिए बताया कल्याणकारी

भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष अजय भराला ने भाजपा सरकार कि केंद्र की 7 साल और योगी सरकार साढ़े 4 साल के दौरान किसानों के हित में चलाई जा रही जनकल्याणकारी व लाभकारी योजनाओं के संबंध में फर्जी लोगों द्वारा चलाए जा रहे। फर्जी किसान आंदोलन को लेकर प्रेस वार्ता की।

प्रेस वार्ता के दौरान अजय भराला ने 2017 में उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार के 36 घंटे के भीतर 36000 किसानों का 36,000 करोड रुपए का कर्ज माफी करने की बात का उल्लेख करते हुए कहा कि योगी सरकार के इस फैसले ने विपक्ष को आईना दिखाने का काम किया है।

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए योगी सरकार कर रही है अथक प्रयास

  • 86 लाख लघु और सामंती किसानों का 36 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया। जो पिछली सरकार की तुलना में 22 गुना ज्यादा है।
  • 2.54 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत (प्रत्येक वर्ष ₹6000) 32,572 करोड रुपए की सीधा किसानों के  खातों में पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
  • 2.5 लाख किसानों को पीएम मानधन योजना के तहत मासिक ₹3000 दिए गए हैं।
  • गेहूं,मक्का,चना व सरसों की फसलों के एमएसपी (MSP) को लगभग दोगुना किया गया है।
  • प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए 12,500 करोड़ रुपए के सालाना सब्सिडी दी जा रही है।
  • साथ ही बिजली का बिल जमा न कराने पर किसानों का कनेक्शन नहीं कटेगा।
  • पराली जलाने के खिलाफ हुए मुकदमों को सरकार की ओर से वापस लिया गया है।
  • 72 घंटे में बिजली ट्रांसफार्मर बदलने का काम भी योगी सरकार के कार्यकाल में हुआ है।

Related posts

Good News: गोरखपुर में एक मिनट में 400 लीटर ऑक्सीजन का हो सकेगा उत्पादन, जानिए कैसे

Aditya Mishra

स्वागत और सम्मान के लिए पीएम मोदी ने ट्रंप का किया धन्यवाद

Srishti vishwakarma

गुजरात : पहले फेज के चुनाव के लिए थमा प्रचार, 89 सीटों पर होगी वोटिंग

Rahul