featured देश यूपी राज्य

प्रियंका का बड़ा ऐलान, यूपी में बनी कांग्रेस की सरकार तो छात्रों को देंगे स्मार्टफोन और स्कूटी का इनाम

महंगाई पर प्रियंका गांधी का ट्वीट, पूछा- महिलाओं की पीड़ा पर बात कब होगी?

कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी का मेनिफेस्टो (घोषणा पत्र) जारी होने से पहले एक बड़ा ऐलान किया है। प्रियंका गांधी ने कहा है कि अगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो छात्रों को स्मार्टफोन और स्कूटी का इनाम दिया जाएगा।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए लिखा की “कल मैं कुछ छात्राओं से मिली। उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ने व सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है।

मुझे खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से आज UP कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी।

प्रियंका गांधी वाड्रा कल्याणी बुधवार को लखनऊ से आगरा जाते वक्त महिला पुलिस कर्मियों के साथ बातचीत की और सेल्फी खिंचवाई और इसके बाद 1090 चौराहे के पास चोट खाए छात्रों की मरहम पट्टी करने के बाद गुरुवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने यह बड़ा ऐलान किया। आपको बता दें इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 40% सीट पर महिला उम्मीदवार खड़े करने की घोषणा भी कर दी गई है।

Related posts

जम्मू कश्मीर के शिक्षण संस्थान एंव ट्रेनिंग सेन्टर्स 15 जून तक रहेंगे बंद-केंद्र सरकार

Mamta Gautam

बढ़ी हुई संपत्ति पर चंद्रबाबू नायडू के बेटे लोकेश ने दी सफाई

shipra saxena

राइट टु प्रिवेसी: निजता मौलिक अधिकार- SC

Pradeep sharma