featured यूपी राज्य हेल्थ

लखनऊ में नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, 24 घंटे में सामने 65 नए केस

कोरोना, ब्लैक फंगस के बाद डेंगू से भी निपटने के लिए तैयार राजधानी के ये अस्पताल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। शहर में बीते 24 घंटे में 65 नए मरीज सामने आए हैं जिनमें से 20 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कार्ड टेस्ट में पॉजिटिव आए सभी मरीजों का नमूना एलाइजा जांच के लिए भेजा गया है।

राजधानी के अस्पतालों का ये है हाल 

प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में 16, सिविल अस्पताल में 2, बलरामपुर अस्पताल में 2 नए डेंगू के मरीज भर्ती कराए गए है।

इन क्षेत्रों से मिले सबसे अधिक मरीज 

लखनऊ के आलमबाग, रेडक्रॉस, अलीगंज, इंदिरानगर, एनके रोड, टुडीयागंज, सिल्वर जुबली क्षेत्र से सबसे अधिक 28 मरीज मिले है।

प्रशासन ने 35 घरों पर जारी किया नोटिस

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन की ओर से 35 घरों पर नोटिस जारी किया गया है।

जलभराव के कारण बढ़ रही है समस्या

लगातार बारिश में जलभराव के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों की हालत बहुत बेकार है नदियां उफान पर हैं और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है जलभराव के कारण कई बीमारियां पनप रही है।

डॉक्टर ने जारी किया परामर्श

दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों को देखते हुए बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सौरव सिंह ने परामर्श जारी करते हुए कहा कि अस्पताल में अभी सबसे ज्यादा फीवर के पेशेंट है। जिन्हें टाइफाइड मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारी जकड़ रखा है लेकिन इन मरीजों में सबसे ज्यादा डेंगू पीड़ित है। डॉक्टर ने कहा कि शरीर में खुजली हो रही है, दाने निकल रहे हो, काले रंग की दस्त हो रहे हो या फिर मसूड़ों से खून आ रहा हो तो, तुरंत नजदीकी अस्पताल में जांच कराएं।

दिन के समय में काटते हैं डेंगू के मच्छर

परामर्श जारी करते हुए डॉक्टर ने कहा कि डेंगू के मच्छर हमेशा दिन में काटते हैं। और ही साफ पानी में पनपते हैं। ऐसी भी लोगों को अपने आसपास की सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए और पानी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए।

Related posts

शबे बरात पर्व को लेकर इस्लामिक सेंटर ने जारी की एडवाइजरी, कोविड-19 पर कही बड़ी बात

Aditya Mishra

यूपी के अपराधियों को खत्म करने मैदान में उतरी बिहार पुलिस, मुठभेड़ जारी

Vijay Shrer

इस आसान तरीके से बनवाएं ‘फास्टैग मंथली कार्ड’, NHAI ने दी बड़ी जानकारी

Sachin Mishra